अपने कुत्‍ते के साथ दुनिया के सफर पर पैदल निकला एक इंसान
शुरू हो गई यात्रा
टॉम की ये अद्धाभुत यात्रा शुरू हो गई है। इस यात्रा में वो लगभग 22,00 माइल पैदल कवर करेंगे जिसमें वो रोजाना तकरीबन 15 माइल चलेंगे।
अपने कुत्‍ते के साथ दुनिया के सफर पर पैदल निकला एक इंसान
जरूरत का है सारा सामान
इस यात्रा को टॉम ने 2 अप्रैल 2015 को शुरू की थी। अबतक 466 दिन बीत चुके हैं जिसमें उन्होंने 6300 माइल कवर कर लिया है। फिलहाल वो Ecuador से Uruguay जा रहें है। यहां पर वो अपने कुछ रिलेटिव से मिलेंगे। अपने साथ टॉम ने जरूरत का सारा सामान रख रखा है।
अपने कुत्‍ते के साथ दुनिया के सफर पर पैदल निकला एक इंसान
गोद लिया कुत्ता
टॉम जब टेक्सास में थे तब होंने एक कुत्ते को गोद ले लिया था। अब यह कुत्ता भी उनके साथ ये यात्रा कर रहा है। इस कुत्ते का नाम सवाना है। ट्रेकिंग हो चाहे कोस्टा रिका जंगल की भारी बारीश सवाना हर जगह टॉम के साथ है। भाई अब तो इस कुत्ते की भी मौज है।
अपने कुत्‍ते के साथ दुनिया के सफर पर पैदल निकला एक इंसान
इसलिए शुरू की ये वर्ल्ड वाक
टॉम की इस यात्रा के पीछे का मकसद दिल को छू लेने वाला है। दरअसल उनकी करीबी दोस्त Annemarie के 17 साल की उम्र में ही मृत्यु हो गई थी। दोस्त की इस मौत से टॉम को अहसास हुआ की जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है। इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है। बस इसके बाद ही उन्होंने फैसला लिया कि वो समय को बर्बाद नहीं करेंगे और जिंदगी को खुल कर जीएंगे। टॉम Karl Bushby जिन्होंने भी दुनिया घूमने का फैसला लिया था से प्रेरित हुए और उन्होंने भी वर्ल्ड वाक करने का फैसला लिया।
अपने कुत्‍ते के साथ दुनिया के सफर पर पैदल निकला एक इंसान
कंपनी कर रही स्पान्सर
टॉम की यात्रा का इंतजाम philadelphia sign नाम की कंपनी ने किया है। यह कंपनी टॉम की दोस्त AnneMarie को जानती थी और इसलिए इस कंपनी ने यह बिड़ा उठाया। यह कंपनी टॉम के हर मील कवर करने पर AnneMarie's scholarship fund में एक डॉलर डोनेट करती है।
अपने कुत्‍ते के साथ दुनिया के सफर पर पैदल निकला एक इंसान
तस्वीरें कर रहा शेयर
टॉम अपनी इस बेमिसाल यात्रा की कई शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुका है और कर भी रहा है। वह अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी यात्रा की सारी अपडेट देता रहता है। उसने अब तक कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk