- अन्य महीनों के मुकाबले इस बार पांच से छह छुट्टी एक्स्ट्रा

- छुट्टी के कारण खाली हो सकते हैं एटीएम

Meerut। जुलाई का महीनों लोगों के लिए वित्तीय परेशानी हो सकती है। क्योंकि इस माह में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। सामान्य महीनों के मुकाबले इस बार ज्यादा छुट्टीयां पड़ रही हैं। छुट्टी होने के कारण एटीएम खाली हो सकते हैं।

इन दिन रहेंगी छुट्टी

रविवार - 3, 10, 17, 24, 31 जुलाई

दूसरा व चौथा शनिवार - 9 और 23 जुलाई

ईद का अवकाश- 6 या 7

हड़ताल- 11, 13 व 29

खुलेंगे प्राइवेट बैंक

बैंक कर्मचारी 11, 13 व 29 जुलाई को हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन इन दिनों प्राइवेट बैंक खुले रहेंगे। हड़ताल के दौरान सिर्फ सरकारी बैंकों से वित्तीय लेनदेन नहीं होगा। प्राइवेट बैंक में पब्लिक से लेनदेन प्रभावित नहीं होगा।

बैंक, एटीएम

एसबीआई- 42 ब्रांच, 75 एटीएम

इलाहाबाद- 26 ब्रांच, 8 एटीएम

बैंक ऑफ बड़ौदा- 12 ब्रांच, 20 एटीएम

आईसीआईसीआई- 13 ब्रांच 48 एटीएम

हो सकती है परेशानी

-इस माह में शुरू हो रहा है शादियों का सीजन

-स्कूल भी खुल गए हैं। जमा होनी है बच्चों की फीस।

- प्रथम सप्ताह में निकलना है सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारियों का वेतन।

अन्य माह के मुकाबले इस माह अधिक छुट्टियां हैं, लेकिन एटीएम लोगों के लिए खुले रहेंगे। लोगों को परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखा जाएगा।

-विनय कुमार , लीड बैंक मैनेजर