कोहली हैं रन मशीन
भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। इसमें कोई शंका नहीं है। कोहली वनडे, टेस्ट व टी-20 तीनों फॉर्मेट में लगातार रन बनाते जा रहे हैं। इस दौरान विराट ने अपनी टीम के लिए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेली हैं। खासतौर पर लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं। कोहली की इस लाजवाब परफार्मेंस को देखकर ही क्रिकेट प्रशंसक उनकी तुलना सचिन से करने लगे हैं। जितनी बार कोहली नया रिकॉर्ड बनाते हैं वह सचिन के नजदीक पहुंचते जा रहे हैं।

पता चल गया सचिन और कोहली में कौन है बेस्‍ट
जानें कौन है बेहतर
कोहली और सचिन द्वारा खेले गए कुल मैचों में अभी बहुत अंतर है। यह अंतर रनों के पहाड़ में भी नजर आता है। हालांकि इसकी वजह भी साफ है। सचिने ने करीब 20 साल तक क्रिकेट खेला है जबकि कोहली को अभी आठ साल ही हुए हैं। फिर भी आंकड़ों पर नजर डालें तो इन आठ सालों में ही कोहली सचिन से कहीं आगे खड़े नजर आते हैं। कोहली ने अभी तक कुल 176 वनडे मैच खेले हैं। अब अगर सचिन के 176 मैचों की तुलना की जाए तो यह आंकड़े हमारे सामने आते हैं।

Sachin Tendulkar
मैच : 176 ODIs
रन : 6050 runs
शतक : 12
औसत : 39.08

Virat Kohli
मैच : 176 ODIs
रन : 7570
शतक : 26
औसत : 52.93

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk