पटनाइट्स ने भी मनाया मेमोरेबल डे

जी हां, 11 दिसंबर 2013 का दिन पूरी दुनिया के लिए यादगार है, जिसे बुधवार को हर कोई अपने अंदाज में संजोने की कोशिश में था.ज्योतिषियों के अनुसार सीक्वेंस वाली या रिपीटिटिव डेट्स ऐसा होता है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। न्यूमेरोलॉजिस्ट शिल्पा जैन ने बताया कि सीक्वेंस वाले नंबर को मनी वैग्स भी कहते हैं। ऐसे में डेट्स को आसानी से याद रखा जा सकता है। इस स्पेशल डे को खास बनाने में पटनाइट्स भी कम नहीं रहे। खासकर वे लोग जो आज के दिन एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर के लिए होने वाले थे।

हर राशि के लिए काफी शुभ

ज्योतिषियों की मानें, तो सीक्वेंस वाला नंबर लकी होता है और इसे रोमांटिक डे के रूप में भी जाना जाता है। ज्योतिष नीलम सिंह का कहना है कि अंक शास्त्र के अनुसार सीक्वेंस वाले अंक हर राशि के लिए काफी शुभ होते हैं। ऐसे में कोई भी दो राशियों के बीच रिलेशन बनना शुभ होता है। इस दिन दो राशियों के बीच तनाव आदि काफी कम होता है। दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग बनी रहती है। वहीं, न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ। अनीता सिंह बताती हैं कि सीक्वेंस वाले डेट्स को आइकोनिक डेट भी कहते हैं, जो आइकोन की तरह लाइफलांग शुभ होता है।

बुक रहे शहर के होटल्स

11 दिसंबर 2013 को यादगार बनाने के लिए शादियां भी कुछ ज्यादा ही हुईं। कपल्स इस दिन को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड थे। शादी के लिए तैयार मैक्सिमम जोड़े की दिली तमन्ना थी कि इस स्पेशल डे के दिन ही शादी हो, तभी तो शहर के कई होटल्स व क्लब बुक रहे। होटल मौर्या से मिली जानकारी के अनुसार बड़े हॉल में एक बार के लिए दो और तीन-तीन शादियों के लिए बुकिंग हुई। ओपेन स्पेस और पुल साइड में भी कई लोगों को एक साथ स्पेस अलग-अलग करके दिया गया। कुछ ऐसा ही हाल होटल चाणक्या और होटल पाटलिपुत्रा अशोक का भी रहा।

36 का नहीं होगा आंकड़ा

आमतौर पर हम सभी जानते हैं कि 36 का आंकड़ा होना मतलब आपसआपस में दुश्मनी होना होता है। यह मुहावरा काफी प्रचलित है। लेकिन डेट महीना और साल के इस संयोग को जब जोड़ते है तो वह भी एक शुभ मूर्हूत लाता है। इस संबंध में न्यूमेरोलॉजिस्ट प्रीति सिन्हा ने बताया कि 36 का आंकड़ा उन अंक वालों के लिए होता है, जब सारे नंबर विषम संख्या वाले हों। इस सीक्वेंस में एक नंबर 12 नंबर सम भी है, जिससे यहां पर 36 का आंकड़ा नहीं होगा। हर नंबर वालों के लिए यह काफी शुभ है।

10 अंक वाले नहीं हैं शामिल

इस सीक्वेंस वाले अंकों की संख्या में 10 अंक वाले शामिल नहीं हैं। 1 से 9 तक के नंबर वालों के लिए यह काफी अच्छा रहेगा, पर जिनके अंक का योग किसी भी तरह से 10 नंबर आता है, वह उनके लिए विशेष नहीं कर पाएगा। न्यूमेरोलॉजिस्ट शिल्पी जैन का कहना है कि 11-12-13 के सीक्वेंस को हर तरह से योग करने पर 10 अंक नहीं आता है, जिससे इसका प्रभाव इस अंक वालों पर नहीं होगा।

अभी तक के स्पेशल संयोग

- 01-01-2001

- 02-01-2010

- 20-10-2010

- 20-10-2010

-01-02-2003

-11-12-2013

होटल मौर्या

हॉल की संख्या  - 6

ओपेन स्पेस  - 1

शादी   - दिन से रात तक 10

होटल चाणक्या

हॉल की संख्या  - 7

ओपेन स्पेस  - 3

शादी - दिन से रात तक 15

होटल पाटलिपुत्रा अशोक

हॉल की संख्या  - 7

ओपेन स्पेस  - 3

शादी  - दिन से रात तक 12

इनके अलावा बांकीपुर क्लब, न्यू क्लब पटना, बुद्धा हेरिटेज के साथ तमाम कम्यूनिटी हॉल में शादियों के लिए बुकिंग रही।

स्पेशल डे पर हुए एक-दूजे के वास्ते

जीवनसाथी का साथ मिले, तो स्पेशल डे को खास बनाया जा सकता है। 11-12-13 को यादगार बनाने के लिए स्वर्णमणि ने बुधवार को कुछ ऐसा ही किया। अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में कार्यरत स्वर्णमणि ने बताया कि इस संयोग के बारे में पता चला, तो मैंने फैमिली वालों को खुद ही इस डेट को शादी करने का सजेशन दिया। यह दिन मेरे लिए लाइफ लांग खास रहेगा। स्वर्णमणि की वाइफ अल्पना शुभ्रा ने बताया कि शादी तो हर किसी की होती है, पर स्पेशल डे सबको नसीब नहीं होता है। इन दोनों की शादी एग्जीबिशन रोड स्थित शांति बिहार अपार्टमेंट में हुई।

जन्मों-जनम तक बनी रहेगी जोड़ी

शादी का बंधन अटूट होता है। अपने सुनहरे रिलेशन को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। 11-12-13 के संयोग के बारे में जब धर्मवीर को पता चला, तो वे इसी दिन शादी करने की जिद कर बैठे। कंकड़बाग में रहने वाले धर्मवीर के अनुसार ज्योतिषी से पता चला कि यह दिन शादी के लिए शुभ है। बिजनेसमैन धर्मवीर की शादी मीठापुर में रहने वाली राखी से हुई है। राखी ने बताया कि इस स्पेशल डे पर शादी होने से मैं तो बहुत खुश हूं।