PATNA : नवंबर माह में होने वाले मैराथन की सफलता को लेकर आयुक्त आनंद किशोर ने मातहतों की बैठक ली। उन्होंने तैयारियों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को होने वाले पटना मैराथन 2018 की चार कैटेगरी में दौड़ होगी। उन्होंने कहा कि अभीतक हाफ मैराथन हुआ लेकिन वर्ष 2017 की सफलता के बाद इस बार फुल मैराथन होगा। प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से 30 अगस्त के बीच किया जाएगा।

विभागों को जारी किए गए निर्देश

आयुक्त आनंद किशोर ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि मैराथन के दिन 10 मेडिकल टीम और 10 एंबुलेंस की व्यवस्था मैराथन के दिन रखें। साथ ही 10 डॉक्टर, 25 नर्स 32 फिजियोथेरेपिस्ट और पांच एंबुलेंस की व्यवस्था आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण सहित करें। पीएचईडी को कहा गया कि मैराथन रूट में तीन मोबाइल टॉयलेट बनाया जाए। आयोजन कंपनियों द्वारा गांधी मैदान में 20 मोबाइल टॉयलेट, 20 सामान्य टायलेट, 20 यूरिनल टॉयलेट बनाए जाने का निर्देश दिया। बैठक में प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति आदि पर भी निर्देश जारी किए। बैठक में कलेक्टर कुमार रवि के अलावा पुलिस महा निरीक्षक नैय्यर हसनैन खां, मनु महाराज, नगर पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश आदि की उपस्थिति रही।