50 हजार के करीब डीजे वाली कांवड़ मेरठ से गुजरती हैं

बम भोले, बम भोले पर थिरकते दिखाई देंगे भोले

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों ने उठाए कदम

Meerut। इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने पर रोक नहीं रहेगी, बशर्ते डीजे पर अश्लील और फिल्मी गाने न बजाए जाएं। दरअसल, कांवड़ यात्रा के दौरान बीते दिनों ही सीएम योगी आदेश दे चुके थे, लेकिन इस बार डीजे पर रोक नहीं होगी, शिवभक्त डीजे पर बाबा भोलेनाथ के भजनों को बजा सकेंगे।

हरिद्वार से रूड़की तक बैन

दरअसल, उत्तराखंड में हरिद्वार से रूड़की तक डीजे बजाने पर पूरी तरह से बैन रहेगा, लेकिन यूपी की सीमा में प्रवेश करने पर डीजे बजाने पर कोई रोक नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार की उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस अफसरों के साथ बैठक भी की गई थी।

फिल्मी गानों पर रोक

एसएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने से पहले अनुमति लेनी होगी, डीजे पर फिल्मी व अश्लील गाने नहीं बजेंगे।