-बिजली चोरी और रेवेन्यू लॉस कम करने के लिए केस्को ने तैयार किया नया फंडा

-अगले महीने से लागू करने की तैयारी, बिजली घर और कोपगंज डिवीजन रहेंगे निशाने पर

KANPUR: शहर के बिजली चोरी वाले मोहल्लों को चोरी की सजा देने का केस्को ने नया फंडा तैयार किया है। अगले महीने से केस्को, जहां जितनी ज्यादा बिजली चोरी, वहां उतनी कम पॉवर सप्लाई.के फॉर्मूले पर अमल करने जा रहा है। अगर वाकई केस्को ने ऐसा किया तो सबसे ज्यादा बिजली कटौती बिजलीघर परेड और कोपरगंज आलू मंडी डिवीजन में होगी। क्योंकि सबसे ज्यादा एटीसी लॉस और बिजली चोरी इन्हीं डिवीजंस में हैं।

24 घंटे सप्लाई से बढ़ा नुकसान

इन दिनों सिटी पॉवर रोस्टरिंग फ्री है। केवल इमरजेंसी रोस्टरिंग ही जा रही है। पर इसका खामियाजा बिजली चोरी के कारण केस्को को रेवेन्यू लॉस के रूप में भुगतना पड़ रहा है। 24 घंटे पॉवर सप्लाई के कारण रेवेन्यू लॉस भी अधिक हो रहा है। शायद यही वजह है कि केस्को ने अधिक बिजली चोरी व लाइनलॉस वाले पॉवर सप्लाई कम करने की तैयारी कर रहा है। जिससे रेवेन्यू लॉस को कम किया जा सके। वैसे भी बिजली चोरी, लाइनलॉस को लेकर यूपीपीसीएल सख्त रवैया अपनाए हुए है। सेंट्रल गवर्नमेंट से फाइनेंशियल हेल्प मिलने की सबसे बड़ी शर्त है कि लाइनलॉस कम किया जाए। इसी वजह से पहले जनवरी, फरवरी में और अब जुलाई और अगस्त में चीफ सेक्रेटरी के आदेश पर बिजलीचोरी रोकने का अभियान चला रहा है।

आधी बिकी, आधी चोरी

लगातार बिजलीचोरी रोकने के अभियान के बावजूद बिजलीघर परेड, कोपरगंज आलूमंडी, देहली सुजानपुर, किदवई नगर, जरीबचौकी और हैरिसगंज डिवीजन में केस्को को बहुत अधिक फायदा नहीं मिल रहा है। फाइनेंशियल ईयर 2015-16 के जून तक बिजलीघर परेड डिवीजन ने 64.4 मिलियन यूनिट बिजली दी गई। जिसमें पर केवल 38.7 मिलियन यूनिट ही बिजली बेची जा सकी। बाकी बिजली चोरी, लाइनलॉस आदि में बेकार चली गई। इस डिवीजन में बिजली घर परेड, साइकिल मार्केट लालइमली, ग्वालटोली, आरपीएच ओल्ड और म्योर मिल सिविल लाइन्स सबस्टेशन शामिल हैं।

बढ़ रहा है रेवेन्यू लॉस

इसी तरह कोपरगंज आलूमंडी डिवीजन 34.8 में से केवल 20.4 मिलियन यूनिट एनर्जी बेच सका। इस डिवीजन में चीना पार्क बेकनगंज, अफीमकोठी, छप्पर मूलगंज और कोपरगंज आलू मंडी सबस्टेशन शामिल है। देहली सुजानपुर डिवीजन के देहली सुजानपुर, सुजातगंज, कोयला नगर, हाइवे सिटी सबस्टेशनों को दी गई 50.8 मिलियन यूनिट में से 34.5 एमयू बिजली बिकी। 24 घंटे पॉवर सप्लाई से केस्को का रेवेन्यू लॉस भी बढ़ता जा रहा है। इस लॉस को कम करने के लिए बिजली चोरी वाले इलाकों में केस्को ऑफिसर्स ने बिजली कम देने की तैयार की है। केस्को एमडी सेल्वा कुमारी ने कहा कि बिजली चोरी इसी तरह चलती रही तो 24 घंटे बिजली देना मुश्किल हो जाएगा। रेवेन्यू लॉस बढ़ रहा है। बिजली चोरी नहीं रुकी तो बिजली कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

बिजली चोरी का हाल

डिवीजन- एटीसी लॉस

बिजलीघर परेड- 54.7

आलूमंडी- 54.4

देहली सुजानपुर- 46.2

किदवई नगर- 45.4

जरीबचौकी- 44.8

हैरिसगंज- 41.1

नौबस्ता- 37.4

फूलबाग- 37.2

रतनपुर- 35.2

व‌र्ल्ड बैंक बर्रा- 34.1

गोविन्द नगर- 32.8

जाजमऊ- 30.2

कल्याणपुर- 29.8

विकास नगर- 27.7

सर्वोदय नगर- 25.9

नवाबगंज- 22.0

गुमटी- 19.1

दादानगर- 6.9

नोट- एटीसी लॉस अपटू जून,2015