हजारों का बिल सवा लाख तक पहुंचा

एसएसपी ऑफिस में तीन लैैंड लाइन कनेक्शन हैं। जिसमें चौबीस घंटे फोन किया जा सकता है, बकायदा फोन उठाने के लिए यहां स्टाफ तैनात किया गया है। अब तक इन नंबरों का बिल 25-30 हजार रुपए आया करता था, लेकिन इस बार पिछले दो माह का बिल सवा लाख के पार पहुंच गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा हैं कि इतनी बड़ी राशि के फोन कहां किए गए। हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। सोर्सेस के मुताबिक बिल बढऩे के पीछे ऑफिस में तैनात स्टाफ ही है, जो फोन का धड़ल्ले से निजी उपयोग कर रहा है। इसके अलावा इंटरनेट का यूज भी निजी स्तर पर खूब किया जा रहा है।

महकमे के पास नहीं है grant

आंकड़ों पर नजर डाले तो एसएसपी ऑफिस के नंबर 0135-2716213 नंबर का फोन बिल इस बार 88831.92 आया है। जिसमें पच्चीस हजार रुपए पिछला बकाया है। यहीं स्थिति 0135-2716209 और 0135-2716203 का भी है। जिसमें 2716203 का बिल 30 हजार है, जबकि शेष नंबर का बिल 25 हजार रुपए है। कुल मिलाकर एसएसपी ऑफिस पर बीएसएनएल का 1,43831 रुपए बकाया हैं। हालत यह है कि बिल जमा करने के लिए महकमे के पास ग्र्रांट ही नहीं है। ऐसे में कभी भी ऑफिस के फोन कट किए जा सकते हैं।

कट गया था connection

मार्च फाइनल में बिल जमा न होने पर बीएसएनएल ने सभी लैैंड लाइन फोन की आउट गोईंग सर्विस पूरी तरह बंद कर दी थी। लेकिन फिर भी बिल जमा नहीं किया गया। जिस कारण कुछ दिन पूर्व बीएसएनएल कर्मचारी कनेक्शन काटने पहुंच गया। लेकिन एसएसपी के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह लाइन को कटने से रोक लिया गया।

'मामले को गंभीरता के साथ देखा जा रहा है। कॉल डिटेल के साथ ही इंटरनेट कनेक्शन की डिटेल चेक की जा रही है। बिल का बढऩा चिंताजनक है। फोन व इंटरनेट का मिसयूज करने वाले कर्मियों पर एक्शन लिया जाएगा.'

-केवल खुराना, एसएसपी, दून