नौचंदी थाने में दर्ज हुआ महेश शर्मा के नाम ठगी का मुकदमा

Meerut। नौंचदी थाना क्षेत्र में एक कंपनी लोगों से करोड़ों रूपये लेकर फरार हो गई। लोगों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए नौचंदी थाने में जमकर हंगामा काटा। लोगों की शिकायत पर नौचंदी थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया है।

यह है मामला

पुलिस ने बताया कि महेश शर्मा नामक युवक ने एपेक्स इंटरनेशनल कंपनी के नाम से गढ़ रोड पर एक ऑफिस बनाया था। यहां पर वह लोगों को यह कहकर मोती बेचता था कि इनसे माला बनाकर लाने पर उन्हें दो हजार से लेकर दस हजार रूपये मिलेंगे। ऐसा करते-करते महेश ने नौचंदी थाना क्षेत्र के लोगों से करोड़ों रूपये जमा करा लिए। लोग जब सोमवार को अपने पैसे लेने पहुंचे तो देखा कि ऑफिस पर ताला लगा है। सीओ सिविल लाइन रामअर्ज ने बताया कि महेश शर्मा के नाम ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच में निकलकर आया है कि मोतियों की माला बनाने के आरोप में महेश शर्मा लोगों को करोड़ों रूपये ठग चुका है।