वीएल, वीपीएल पैसेंजर रही निरस्त, नहीं आई अर्चना, नीलांचल

हजारों यात्री रहे परेशान, दिन भर स्टेशन पर मची रही अफरा तफरी

PRATAPGARH: सोमवार को मोढ़ स्टेशन के बीच मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के 36 घंटे बाद भी वाराणसी रूट पर यातायात बहाल नहीं हो सका। इससे वीएल, वीपीएल पैसेंजर जहां निरस्त रही, वहीं अर्चना एक्सप्रेस, नीलाचंल एक्सप्रेस प्रतापगढ़ नहीं आई। जनता एक्सप्रेस, पंजाब मेल को प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर के रास्ते वाराणसी भेजा गया। ट्रेनों के निरस्त होने और कुछ ट्रेनों का रूट बदले जाने से यात्री परेशान रहे। पूरे दिन प्रतापगढ़ जंक्शन पर अफरा तफरी मची रही। गौरतलब है कि वाराणसी से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी के 25 डिब्बे सोमवार को दोपहर के वक्त भदोही और मोढ़ रेलवे स्टेशन के बीच पलट गए थे। इससे वाराणसी प्रतापगढ़ के बीच रेल यातायात बाधित हो गया था। सोमवार को दोपहर के वक्त रूट बाधित हुआ तो 36 घंटे बाद यानी मंगलवार देर रात तक यातायात बहाल नहीं हो सका था। इसके कारण भोर में प्रतापगढ़ से वाराणसी जाने वाली वीपी पैसेंजर, लखनऊ से वाराणसी जाने वाली वीएल पैसेंजर ट्रेन निरस्त रही। शाम को नई दिल्ली से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस, अपराह्न राजेंद्र नगर से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस प्रतापगढ़ नहीं आई। हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब वाराणसी से सुल्तानपुर होते हुए प्रतापगढ़ आई। यहां से लखनऊ के लिए रवाना हुई। अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर होकर वाराणसी गई। ये दोनों ट्रेन तीन घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी। देहरादून से वाराणसी और वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस प्रतापगढ़ से होकर सुल्तानपुर के रास्ते आई गई। शाम को लखनऊ से वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ के आगे नहीं गई। शाम साढ़े छह बजे लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्रतापगढ़ से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई।