अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को फोन पर मिली धमकी, धमकाने वाले ने खुद को आशाराम बापू का शिष्य बताया

आज होनी है अखाड़ा परिषद की बैठक, फर्जी बाबाओं कार्रवाई संभव

ALLAHABD: देश भर में स्थित सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि रविवार को साथ बैठेंगे। इसमें फर्जी बाबाओं पर महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। इससे ठीक पहले अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को फोन पर धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है। फोन करने वाले ने खुद को आशा राम बापू का शिष्य बताया है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरी की तहरीर पर दारागंज थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस फोन नंबर के आधार पर धमकी देने वाले को ट्रेस करने में लगी है।

तीन दिन से आ रहा था फोन

महंत नरेंद्र गिरि का आरोप है कि तीन दिनों से उन्हें फोन कर परेशान किया जा रहा है। फोन करने वाला शख्स खुद को आसाराम बापू का शिष्य बताता है पूछता है कि फर्जी बाबा की सूची में आशा राम का नाम कैसे डाला गया। नरेंद्र गिरि का कहना है कि शुक्रवार की रात फोन करके धमकी दी गई कि आशा राम बापू का नाम सूची में शामिल हुआ आपकी हत्या करा दी जाएगी। इसकी सूचना उन्होंने तत्काल एसएसपी एसएसपी आनंद कुलकर्णी को दी तो उन्होंने दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया।

महंत नरेंद्र गिरि की तहरीर पर फोन करने वाले शख्स के खिलाफ धमकी देने का रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है। तीन मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया है।

-आदेश कुमार त्यागी,

सीओ दारागंज

अखाड़ा परिषद की मिटिंग का एजेंडा

कमिश्नर और डीएम भी शामिल होंगे मिटिंग में अ‌र्द्धकुंभ पर करेंगे बात

अखाड़ों के लिए स्थायी निर्माण के लिए बजट जारी करने पर चर्चा

फर्जी बाबाओं के खिलाफ कार्रवाई सर्वसम्मति के आधार पर

देशभर के सभी 13 अखाड़ों के श्री महंत शामिल होंगे चर्चा में

अखाड़ों का नाम

1- श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, इलाहाबाद

2- श्री पंच अटल अखाड़ा, काशी

3- श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी, इलाहाबाद

4- श्री आनंद अखाड़ा पंचायती, नासिक

5-श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा, काशी

6-श्री पंच दशनाम पंचाग्नि अखाड़ा, जूनागढ़

7-श्री दिगम्बर अनी अखाड़ा, सबर कांठा

8-श्री निर्वाणी अनि अखाड़ा, अयोध्या

9- श्री निर्मोही अनि अखाड़ा, मथुरा

10-श्री पंचायती बड़ा उदासीन, इलाहाबाद

11-श्री पंचायती नया उदासीन, हरिद्वार

12- श्री निर्मल पंचायती अखाड़ा, हरिद्वार

13- श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा, काशी