- रिटायर्ड सिपाही के बेटे को गुंडे ने दी धमकी, दर्ज हुई एफआईआर

ALLAHABAD:

अल्लापुर के रहने वाले परिवहन विभाग के रिटायर्ड सिपाही रमाशंकर त्रिपाठी के बेटे चंदन को मुहल्ले के मनबढ़ युवक सनी त्रिपाठी ने बम दिखाकर धमकी दी। सनी के हाथ में सुतली से लिपटी हुई चीज थी। चंदन को वह चीज दिखाते हुए उसने कहा कि जानते हो, इसको क्या कहते हैं। यह बम है, इसे मैं तुम्हारे ऊपर फोड़ूंगा। जानते हो फिर क्या होगा? तुम्हारे चीथड़े उड़ जाएंगे। शोरशराबा सुनकर मोहल्ले के लोग जुट गए तो सनी वहां से चला गया। घटना से सहमे चंदन ने जार्जटाउन थाने में तहरीर दी, जिस पर सनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। आरोप है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी सनी मोहल्ले में सबको धमकाते हुए घूम रहा है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है

चंदन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। चंदन का आरोप है कि सनी पहले भी मोहल्ले में कई लोगों को बम दिखाकर धमका चुका है। एक बार सनी ने उसकी सूमो का शीशा पत्थर मारकर तोड़ दिया था। तीन अप्रैल की रात वह अपने घर के बाहर सुपर्ण समदरिया, शिशिर द्विवेदी के साथ बातचीत कर रहा था कि तभी सनी फिर से आ गया और सबके सामने बम दिखाकर उसको धमकाया। घटना के बाद एफआईआर तो दर्ज कर ली गई लेकिन सनी पर कोई अंकुश नहीं लगा है। चंदन ने आशंका जताई है कि भविष्य में सनी किसी घटना को अंजाम दे सकता है।