-रोशनबाग मस्जिद के इमाम से किया बदतमीजी

-पुलिस ने दर्ज की संगीन धाराओं में रिपोर्ट, एक अरेस्ट

<-रोशनबाग मस्जिद के इमाम से किया बदतमीजी

-पुलिस ने दर्ज की संगीन धाराओं में रिपोर्ट, एक अरेस्ट

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: ईद के पहले खुल्दाबाद में एक धार्मिक स्थल पर हंगामा हुआ और एक रोशनबाग स्थित मस्जिद के इमाम को जान से मारने की धमकी मिली है। थर्सडे को मस्जिद में घुस कर इमाम के साथ बदतमीजी करने पर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस तक मामला पहुंचा तो तत्काल कार्रवाई शुरू हो गई। इस मामले में पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपेार्ट दर्ज कर एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

पिता-पुत्र बने आरोपी

खुल्दाबाद पुलिस स्टेशन एरिया में स्थित रोशनबाग गुलाब बाड़ी मस्जिद के इमाम इंतखाब आलम है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे नौशाद अपने भाई राजू के साथ मस्जिद में आया था। उसने इमाम को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उनके साथ बदतमीजी भी करने लगे। जब इमाम ने शोर मचाया तो वे भाग निकले। इस बात की जानकारी अकीदतमंदों को हुई तो वे आग बबूला हो गए। पुलिस से कंप्लेन करने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग खुल्दाबाद थाना पहुंच गए। पुलिस ने उनकी तहरीर पर नौशाद के भाई राजू और उसके पिता साबिर अली के खिलाफ आईपीसी की धारा फ्भ्ख्, भ्0ब् और भ्0म् के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने राजू के पिता साबिर अली को अरेस्ट कर लिया। जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए। पुलिस ने बताया कि कुछ साल पहले साबिर के यहां किसी का इंतकाल हो गया था। नौशाद इमाम के पास फातिया पढ़ने के लिए बुलाने गया था। लेकिन वो उस वक्त इमाम नमाज पढ़ने जा रहे थे। उन्होंने मना कर दिया तो नौशाद ने उस वक्त भी उनके साथ बदतमीजी की थी। एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।