- करेली में रहने वाले मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास को फोन पर मिली धमकी

-करेली पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी, सर्विलांस की मदद

ALLAHABAD: शहर के एक मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास को जान से मारने की धमकी मिली है। एक अंजान व्यक्ति ने उन्हें फोन पर धमकी दिया है कि शहर में न तो वह रहेंगे और न ही मदरसा बचेगा। सब कुछ बर्बाद कर दिया जाएगा। इस धमकी के बाद मौलाना ने करेली पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सर्विलांस की मदद से काल करने वाले को ट्रेस करने में जुटी है।

सीरिया से ली है डिग्री

सैय्यद अब्बास कल्बे करेली के पॉश एरिया में रहते हैं। उन्होंने सीरिया से स्टडी किया है और वहीं पर मास्टर डिग्री हासिल की। मौलाना खुद को ग्लोबल पीस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी बताते हैं। पढ़ाई पूरी होने के बाद वह शहर आए। करेली एरिया में जमातुल अब्बास मदरसा एंड कालेज खोला। यहीं पर वह पढ़ाने भी लगे और मौलाना का काम भी करने लगे। सैय्यद अब्बास कल्बे ने मीडिया को बताया कि संडे इवीनिंग उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने फोन किया। काल रिसीव करते ही फोन करने वाले ने धमकी देनी शुरू कर दी। कहा कि अब न तू रहेगा और ना तेरा मदरसा। यह सुनकर मौलाना स्तब्ध रह गए। उन्होंने पूछा कि कौन बोल रहा है तो उधर से फोन करने वाले ने कहा कि जल्द ही समझ जाओगे। इस हॉट टॉक के बाद स्थानीय लोगों के साथ मौलाना पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि सर्विलांस की मदद से उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि फोन करने वाले ने किस बात से नाराज होकर धमकी दी है।