- कॉलेज के लिए खरीदी भूमि पर दबंगों ने ठोका दावा

- पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार

फीरोजाबाद। समाजवादी पार्टी सरकार में आम आदमी की जमीन फिर निशाने पर हैं। सपा के दबंग अब एक प्रमुख चिकित्सक एवं शिक्षाविद की ओर मुड़ गए हैं। उनके द्वारा कॉलेज के लिए खरीदी जमीन पर दबंगों ने अपना दावा ठोक दिया है। चिकित्सक को फोन पर जमीन छोड़ने की धमकी दी है। ऐसा न करने पर गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। दहशत में आए चिकित्सक ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

पीडि़त चिकित्सक शिकोहाबाद में एक प्रमुख हॉस्पीटल और शिक्षण संस्थान के मालिक हैं। कुछ समय पहले उन्होंने मक्खनपुर में इंजीनिय¨रग कॉलेज खोलने के लिए जमीन खरीदी थी। गुरुवार को उन्होंने एसपी पीयूष श्रीवास्तव से अपने पुत्र के साथ मुलाकात कर सुरक्षा की गुहार लगाई। चिकित्सक ने बताया कि इंजीनिय¨रग कॉलेज की जमीन पर अब कुछ दबंग अपना हक जमाते हुए जमीन छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। मोबाइल पर निरंतर धमकियां दी जा रही हैं। जमीन न छोड़ने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने सीओ शिकोहाबाद श्यामकांत को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही चिकित्सक से एहतियात बरतने की सलाह दी है। एसपी ने चिकित्सक से कहा कि वह घर के दरवाजे, क्लीनिक, कॉलेज आदि स्थानों पर सीसी कैमरे लगवाएं, जिससे प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड उनके पास सुरक्षित रह सके। इस संबंध में एसपी का कहना है कि मामले की जांच सीओ को सौंपी है, धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।