इनमें सबसे खतरनाक एक्सीडेंट हुआ एलपीजी से लोड टैंकर का। टैंकर डिसबैलेंस होकर पलट गया। ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शुक्र रहा कि टैंकर फटा नहीं वरना हादसे का अंजाम भयानक हो सकता था.

शुनकी का हादसा

एचपी का एलपीजी से लोड टैंकर उन्नाव जा रहा था। सैटरडे अर्ली मॉर्निंग करीब साढ़े चार बजे पनकी ब्रिज पर ड्राइवर गाड़ी से संतुलन खो बैठा। टैंकर पलट गया। शुक्र रहा कि इसके बाद भी टैंकर फटा नहीं। मगर, ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि क्लीनर मौके से भाग गया। 40 वर्षीय ड्राइवर अकबल सिंह बांदा का रहने वाला था।

नीली बत्ती लगी थी

करीब ढाई बजे कर्नलगंज थाने के पास नीली बत्ती लगी व्हाइट कलर की सफारी कार में ईंट लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में सफारी में बैठी वृद्ध महिला की मौत हो गई और ड्राइवर घायल हो गया। कार (यूपी 78 बीके 1001) यूपीएसआईडीसी में अटैच है। गाड़ी को ग्वालटोली निवासी हरमिंदर सिंह चलाता है। शुक्रवार रात उसकी मां विमला देवी की तबियत अचानक बिगड़ गई। हरमिंदर मां को गाड़ी में बैठाकर हॉस्पिटल जा रहा था। रास्ते में हादसे में विमला देवी की मौत हो गई.