RANCHI: ख्फ् जून ख्0क्म् को टाटीसिलवे महिलौंग स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक से क्.80 लाख लूटकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन लोगों से लूटपाट के बारे में पूछताछ कर रही है। इन अपराधियों ने रातू में हुए बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है। वहीं, तीनों आरोपियों की निशानदेही पर अन्य अपराधियों के घरों पर भी दबिश दी जा रही है। गौरतलब हो कि महिलौंग में पांच से छह अपराधियों ने डाका डाला था।

ख्0 मिनट तक लुटते रहे थे बैंक

ख्फ् जून को पांच अपराधी दोपहर तीन बजे बैंक में घुसे थे। हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया और कैश काउंटर से पैसे लूट लिए थे। बैंक के अंदर तीन-चार ग्राहकों को बाथरूम में बंद भी कर दिया था। लुटेरे बैंक में तकरीबन ख्0 मिनट तक लूटपाट करते रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ था डकैती कांड

लूट की खबर मिलने पर टाटीसिलवे पुलिस बैंक पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। लूट की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

मोबाइल के जरिए पहुंची पुलिस

इन अपराधियों ने बैंक से मोबाइल भी लूटा था। मोबाइल लूटने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और सारे नंबरों को सर्विलांस पर लगा दिया था। इसके बाद पुलिस अपराधियों तक पहुंची।