15000

रुपए प्रति स्कूल वायरिंग के लिए दिया जाएगा

6000

रुपए पंखे व ट्यूब लाइट के लिए प्रति स्कूल दिया जाएगा

01

स्कूल में अधिकतम पांच पंखे और पांच एलईडी या सीएफएल बल्ब लगाए जाएंगे

20

वाट का एक एलईडी बल्ब व एक पंखा स्कूल के बरामदा में लगाया जाएगा

01

पंखा व 15 वाट का एक एलईडी या सीएफएल प्रधानाध्यापक कक्ष में लगाया जाएगा

20

वाट का एलईडी या सीएफएल व एक पंखा प्रत्येक कक्ष में लगाया जाएगा

------

जिले के बेसिक व सीनियर बेसिक स्कूलों में विद्युतीकरण के लिए जारी हुए साढ़े तीन करोड़ रुपए

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जिले के बेसिक स्कूलों व सीनियर बेसिक की सूरत नए सत्र से बदली नजर आएगी. विद्युतीकरण के लिए शासन की ओर से करीब साढ़े तीन करोड़ का बजट जारी हो गया है. इसके जरिए स्कूलों में विद्युतीकरण का कार्य पूरा किया जाना है. इसे लेकर बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग भी हो गई है.

1600 से अधिक स्कूलों का चयन

शासन की ओर से जिले में विद्युतीकरण के लिए जारी स्कूलों की सूची में बेसिक स्कूलों की संख्या 1665 है. पांच सीनियर बेसिक स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है. इन स्कूलों में वायरिंग, पंखे व ट्यूब लाइट आदि के लिए अलग-अलग दर से धनराशि देने का निर्देश दिया गया है. विद्युत फिटिंग व पंखे, ट्यूबलाइट या एलईडी लाइट लगवाने की जिम्मेदारी स्कूल की प्रबंध समिति को दी जाएगी.

फैक्ट फाइल

- विद्युतीकरण आदि में प्रयोग होने वाले सभी सामान आईएसआई मार्क का होना अनिवार्य है

- एक बल्ब या सीएफएल के लिए अधिकतम 300 रुपए व प्रति पंखा 1500 रुपए निर्धारित

- वायरिंग व विद्युत फिटिंग के कार्य विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा ही शासनादेश के प्रावधानों के अनुरूप होंगे