-देव में भाजपा विधान पार्षद के घर हुआ था नक्सली हमला

AURANGABAD/PATNA: बीजेपी के विधान पार्षद राजन सिंह के घर हुए नक्सली हमले के तीन लाइजनर बुधवार को पकड़ लिए गए। उन तीनों (धर्मेद्र भुइयां, उपेंद्र भुइयां और गणेश यादव) को जेल भेज दिया गया है। बहरहाल पुलिस लाइजनरों से जब्त सेलफोन के कॉल डिटेल्स खंगाल रही है। धर्मेद्र और उपेंद्र देव थाना के बरहा नारायणपुर गांव के वाशिंदे हैं। गणेश इसी थाना क्षेत्र के खड़क बिगहा गांव का निवासी। एसपी डॉ। सत्यप्रकाश ने बताया कि गणेश प्राथमिकी में नामजद है। धर्मेंद्र और उपेंद्र अप्राथमिकी अभियुक्त हैं। गणेश पूर्व में भी नक्सली कांडों में जेल जा चुका है। एसपी के मुताबिक धर्मेंद्र और उपेंद्र ने नक्सलियों की कार्रवाई के बारे में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी हैं। हमले के दौरान तीनों लाइजनर नक्सलियों के साथ गांव पहुंचे थे। देव थाना मुख्यालय स्थित गोदामपर और सुदी बिगहा गांव में शनिवार की रात भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते ने हमला किया था। राजन के चाचा नरेंद्र की गोली मार

हत्या कर दी थी।