- परीक्षितगढ़ पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीन को किया गिरफ्तार

Meerut: मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात परीक्षितगढ़ थाना पुलिस ने 5 लाख के जाली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि एक गैंग का एक सदस्य फरार होने में सफल हो गया। गैंग से कार सहित अन्य सामान भी बरामद किया गया है। ये जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात प्रवीण रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

सप्लाई करते थे जाली नोट

एसपी देहात ने बताया कि यह पूरा गैंग कई सालों से नकली नोट का कारोबार कर रहा है। साथ ही पूछताछ में इन्होंने बताया कि वेस्ट के अन्य जिलों में ये नकली नोटों का धंधा करते थे। फरार अपराधी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त

- रिजवान पुत्र जमील अहमद निवासी जाकिर कालोनी गली नंबर 16 थाना लिसाड़ी गेट

- जावेद पुत्र कलुवा निवासी ग्राम सौंदत्त थाना परिक्षितगढ़

- तंसीर पुत्र नौशाद निवासी ग्राम सौंदत्त थाना परिक्षितगढ़

फरार अभियुक्त

मेहताब पुत्र मुनकाद निवासी ग्राम असीलपुर थाना किठौर

बरामदगी

-रिजवान से एक हजार के 179 जाली नोट

- जावेद से एक हजार के 225 जाली नोट

-तंसीर से एक हजार के 91 जाली नोट

कुल जाली नोट- 4 लाख 95 हजार रुपए