-कमरे का ताला तोड़ा, बेडशीट को रस्सी बना तार में फंसाया और दीवार फांदकर भाग निकले

JAMSHEDPUR: परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित घाघीडीह बाल रिमांड होम से तीन बाल बंदी बुधवार की देर शाम फरार हो गए। सूचना पर विधि व्यवस्था डीएसपी बीएन सिंह, परसुडीह थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जानकारी के मुताबिक शाम साढ़े पांच बजे बाल बंदियों को खाना खिलाने के बाद उन्हें कमरे में बंद कर ग्रिल पर ताला लगा दिया गया। इस बीच तीन-चार बाल बंदियों ने लोहे की एक रॉड की मदद से ताले को तोड़ डाला। इसके बाद पांच-छह बेडशिट जमा कर सभी को गांठ बांध-बांधकर एक-दूसरे से जोड़ा। फिर कमरे से सटी दीवार की ओर गए। वहां से फांद कर मुख्य चाहरदीवारी के पास पहुंचे। इसके बाद चाहरदीवारी की उंचाई पर लगी कंटीले तार में बेडशिट को फंसाया। एक-एक कर बाहर निकले गए। फरारी के करीब फ्0 मिनट बाद सुरक्षाकर्मियों को बाल बंदियों के सहयोगियों ने जानकारी दी। रिमांड होम प्रबंधन को सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस रिमांड होम पहुंची।

पहले भी भागे हैं

दो माह पूर्व चार बाल बंदी रिमांड होम से भाग निकले थे। जो अब तक नहीं पकड़े गए। वहीं एक बंदी ने आत्महत्या कर ली थी। भागने वाले बंदियों को सोनारी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बाल बंदियों की फरारी की घटना ने रिमांड होम प्रबंधन की सक्रियता की कलई खोल दी है।