- कूडे़ में रखा था बम, खेल रहे बच्चे हुए घायल

- इंवेस्टिगेशन के दौरान पुलिस को मिला देशी पिस्टल

PATNA CITY : बम फटने से शनिवार को तीन बच्चे गंभीर रूप से इंजर्ड हो गए। बच्चों को प्राइवेट हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया, जिसमें एक की हालत गंभीर होने के कारण पीएमसीएच भेजा गया। यह घटना मालसलामी थाने के रिकाबगंज एरिया में घटी। इसमें राजेश उर्फ भल्लू, विकास और राहुल इंजर्ड हुए हैं। सुबह क्क् बजे तीनों बच्चे अपने घर के पास ही खाली पड़ी एक जमीन पर खेल रहे थे। खेलते-खेलते तीनों पास ही पड़े कूड़े की ढेर पर चले गए, जहां एक बम उनके हाथ लगा। खेल-खेल में बच्चों ने बम फेंका और वह ब्लास्ट कर गया। घटना की जानकारी मिलते ही मालसलामी थाने की पुलिस ने पहुंचकर इंवेस्टिगेट किया। इसी दौरान पुलिस को कूड़े के ढेर से एक देशी पिस्टल भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। इस बारे में एसएचओ ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चों के हाथ देशी बम लग गया था, जिसे खेल-खेल में बच्चों ने फोड़ दिया। बम सुतली में लपेटा था। पूरे मामले का इंवेस्टिेगशन जारी है।