29 जनवरी से शुरू हो जाएगा stay

30 जनवरी को मौनी अमावस्या का दूसरा बड़ा स्नान पर्व है। जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने डिसीजन लिया है कि 29 जनवरी की दोपहर से 31 जनवरी की दोपहर तक मेला एरिया में ड्यूटी पर लगे सभी 30 डॉक्टर्स का स्टे वहीं कराया जाएगा, ताकि किसी तरह की इमरजेंसी के दौरान उनकी अवेलेबिलिटी बनी रहे। डिपार्टमेंट के माघ मेला प्रभारी डॉ। अरुण कुमार ने बताया कि डॉक्टरों के ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगी एम्बुलेंस

स्नान पर्व के दौरान मेला एरिया में चप्पे-चप्पे पर एम्बुलेंस की तैनाती की जाएगी। इसके लिए कुल 26 एम्बुलेंस मेले के लिए लगाई जा रही हैं। 108 एम्बुलेंस सेवा को सिटी में रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर तैनात किया जाएगा। वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल्स की एम्बुलेंस भी सिविल लाइंस और जीरो रोड पर लगाए जाने की बात कही जा रही है। मेला एरिया में सफाई के लिए 180 गैंग की तैनाती की जा रही है।

मौजूद रहेंगी सभी दवाएं

डिपार्टमेंट का कहना है कि वैसे तो मेले में दवाओं का पूरा स्टाक मौजूद है लेकिन मौनी अमावस्या को देखते हुए अलग से दवाएं मंगाई जा रही हैं। इसमें लगभग सभी तरह के रोगों की दवाएं होंगी। सीएमओ डॉ। पदमाकर सिंह ने बताया कि फिलहाल मेला एरिया में 20-20 बेड के दो हॉस्पिटल मौजूद हैं और 12 फस्र्ट एड हेल्थ पोस्ट भी हैं। सभी की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। घाटों की सफाई और दवा छिड़काव का काम भी तेजी से चल रहा है।