- सोनबरसा फोरलेन पर बस ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंदा, बहन की मौत - खजनी में भी जीप की चपेट में आ भाई-बहन की मौत GORAKHPUR: फोरलेन पर सोनबरसा के पास रविवार सुबह एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। बहन की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों ननिहाल जा रहे थे। दुर्घटना के दौरान बाइक की रगड़ से निकली चिंगारी से पहले बाइक फिर बस में आग लग गई। बस में सवार दो दर्जन यात्रियों ने भी किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू किया। वहीं, खजनी एरिया में भी बाइक पर जा रहे भाई-बहन दुर्घटना का शिकार हो गए। एक तेज रफ्तार जीप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। ननिहाल जा रहे थे रूबी और रोहित चौरीचौरा एरिया के बेलवा खुर्द गांव के मूल निवासी शम्भू शरण सिंह गोरखपुर छावनी के पास मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी बेटी रूबी (21) डीडीयूजीयू से बीकॉम कर रही थी। जबकि बेटा 19 वर्षीय रोहित आर्मी पब्लिक स्कूल में 11वीं का छात्र है। शम्भू शरण के ससुर कुशीनगर के हाटा कोतवाली के मथौली निवासी दिलीप सिंह का शनिवार रात निधन हो गया था। शम्भू शरण अपनी पत्‍‌नी के साथ शनिवार रात ही ससुराल चले गए। रविवार सुबह बेटा रोहित बाइक से बहन रूबी को लेकर ननिहाल जा रहा था। चौरीचौरा एरिया के सोनबरसा फोरलेन पर पेट्रोल पम्प के पास कुशीनगर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार बस ने बाइक में ठोकर मार दी। पहले बाइक फिर बस में लगी आग बाइक बस में फंस गई और घिसटते हुए कुछ दूर गई जिससे निकली चिंगारी से बाइक फिर बस में भी आग लग गई। दुर्घटना में रूबी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया और आग की लपटों से झुलस भी गया। बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं बस चालक फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड की गाड़ी बुलाई। वहीं गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव भी किया। पुलिस ने लोगों को किसी तरह से काबू किया और बस से आग बुझाई गई। उधर घायल रोहित को जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया, वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। एक घंटा जाम रहा फोरलेन दुर्घटना और आग के बीच करीब एक घंटे तक फोरलेन पर आवागमन बाधित रहा। दोनों तरफ गाडि़यों की लंबी लाइन लग गई। दूसरे लेन के रास्ते गाडि़यों को निकाला जा रहा था। जब आग पर पूरी तरह काबू कर लिया गया तो बस को किनारे कर आवागमन शुरू कराया गया। जीप ने भाई-बहन को रौंदा अधर, खजनी एरिया के मउधरमंगल गांव के पास रविवार को खजनी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही जीप ने बाइक सवार भाई-बहन को रौंद दिया। भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहन ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद जीप लेकर चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।