SARAIKELA : सरायकेला-चाईबासा रोड पर कुड़ी के पास शनिवार रात करीब दो बजे खड़े ट्रक से टाटा मैजिक टकरा गई. इस हादसे में छेका कर लौट रहे दुल्हे की मां समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 10 लोग जख्मी हुए. घायल चालक समेत चार को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर जमशेदपुर रेफर कर दिया गया, जबकि दो बच्ची समेत छह घायलों का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरआइ्रटी थानांतर्गत मीरूडीह के अर्जुन गगराई की शादी चाईबासा मुफस्सिल थानांतर्गत पांड्राशाली में तय हुई. शुक्रवार को शाम चार बजे दो टाटा मैजिक में दुल्हा व चालक समेत 27 लोग कन्या का छेका करने पंड्राशाली गए थे. लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.

तेज थी रफ्तार

हादसे में चालक समेत सभी सवारी घायल हुए. गंभीर रुप से घायल दुल्हे की मां 42 वर्षीया शुरु गगाई, 28 वर्षीया जयंती जारिका व 35 वर्षीय राम बोबंगा की घटनाथल पर मौत हो गई. इनके अलावे चालक शिवशंक देवगम, सोनू देवगम, माझी उमंग, बेलो उमंग, पानमाई बंकिरा, जमूना जारिका, जोगा कुदादा, कृष्णा गगराई तथा चार वर्षीय अमित उमंग व साढ़े चार वर्षीया बबिता कुदादा समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हुए. सूचना पाकर थाना प्रभारी अविनाश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद घयलों को वाहन से लिकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाए. गंभीर रूप से घायल शिव शंकर देवगम, सोनू देवगम, माझी उमंग व बेलो उमंग को प्राथमिक उपचार कर एमजीएम रेफर किया गया जबकि अन्य घयलों का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने दोनों वाहनों का जब्त कर लिया है.

घायलों को भगाया

टाटा मैजिक के घायलों को प्राथमिक उपचार कर अस्पताल के बाहर निकाल दिया गया औ वहा बेंच व जमीन पर लेटे घायल दर्द से कराहते रहे. विरोध करने पर घायलों को इलाज के लिए वार्ड में ले जाया गया. घायल कृष्ण गगराई ने बताया कि रात दो बजे अस्पताल पहुंचने के बाद हम लोगों का प्राथमिक उपचार किया गया. सुबह साढ़े पांच बजे नर्स आकर बोलीं कि आप लोगों का इलाज पूरा हो गया अब आप लोग एमरजेंसी वार्ड से निकल जाइए. कृष्णा गगराई कहा कि हमलो वार्ड से वाहर निकले और बाहर बैंच एवं जमीन पर बैठकर व लेट कर दर्द से कराहते लगे. इस दौरान विरोध करने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने तीन घंटे बाद उपचार के लिए वार्ड में ले गए. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डॉ केसरी ने बताए की एमरजेंसी वार्ड की साफ-सफाई के लिए बाहर निकाला गया था.