सब हेड : सांसद आदर्श ग्राम बिला पंचायत के झीलरुवां गांव में कहर बरपा रही बीमारी

पश्चिमी सिंहभूम : गोईलकेरा में मलेरिया अब मौत बरपाने लगी है। आदर्श पंचायत बिला के झीलरूवां गांव में दो दिन में एक नवजात समेत तीन मासूमों की मौत हो गई है। मृतकों में डोबा कोडाह की दो सप्ताह की नवजात पुत्री, गोमा कोडाह का 8 वर्षीय पुत्र संतोष कोडाह व गोविंद कोडाह का 4 वर्षीय पुत्र जिदु कोडाह शामिल हैं। गोईलकेरा के गांवों में पिछले चार दिनों से मलेरिया ने तांडव मचा रखा है। इससे पीडि़त मरीजों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। दो दिन पहले ही अस्पताल में दर्जनों बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जिन तीन मासूमों की मौत हुई है उन्हें सरकारी अस्पताल नहीं लाया गया। परिजन अपने स्तर से ही झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करा रहे थे। प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष कुजरी केराई ने कहा कि गांव में तीन बच्चों की मौत से ग्रामीण सहमे हुए हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर गांव में मेडिकल कैंप लगाने की मांग की जाएगी।

----

सामुदायिक स्वास्थ्य जांच केंद्र कई महीने से है बंद

प्रखंड में मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पैथोलॉजी जांच के लिए केंद्र खोला गया था। यह केंद्र कई माह से बंद है। संचालन मेडॉल नामक एजेंसी के जिम्मे है। लेकिन एजेंसी के कर्मचारी महीनों से ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि एजेंसी द्वारा नियमित रूप से वेतन भुगतान नहीं किए जाने से कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं।

----