- अजगैन थाना के पास में हुई घटना

- तीनों मृतक बाराबंकी जनपद के निवासी

- घटना के समय कानपुर से जा रहे थे तीनों

UNNAO: अजगैन थाने से चंद कदमों की दूरी पर खराब खड़ा एक मौरंग लदा ट्रक एक परिवार के लिए यमराज बन गया। मंगलवार तड़के सुबह बाइक सवार तीन लोग ट्रक में पीछे से घुस गए। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकलवाया और तलाशी में उनके पास से मिले पते पर परिजनों को सूचना दी। तीनों मृतक एक ही परिवार से हैं और बाराबंकी जनपद के निवासी हैं। जो कानपुर में किराए का मकान लेकर वहीं पर मजदूरी आदि काम करते थे।

बाराबंकी जा रहे थे तीनों

बारांबकी के बनिगंवा थाना टिकैटगंज निवासी एक ही परिवार के तीन लोग क्रमश: रामनाथ (45) पुत्र रामाधार, उसका भांजा राजेश (26) पुत्र महादेव और रामनाथ की बहन भगवाना (41) पत्नी बद्रीप्रसाद कानपुर के एन ब्लाक काकादेव में रहकर मजदूरी करते थे। तीनों सुबह लगभग 4 बजे कानपुर से बाराबंकी के लिए निकले थे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अजगैन थाने से कुछ आगे पहुंचे थे कि तभी बाइक चला रहे व्यक्ति ने बाइक पर अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक सड़क किनारे खराब खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को किसी तरह से ट्रक के नीचे फंसे होने के कारण बाहर निकाला। तीनों के बचने की उम्मीद लेकर पुलिस ने उन्हें हाईवे की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने के बावजूद दोपहर बाद तक कोई भी परिजन नहीं पहुंचा था।