- लखनऊ और आगरा में सबसे अधिक हुई मुफ्त सर्जरी

- इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के आह्वान पर की सर्जरी

LUCKNOW: इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के यूपी चैप्टर की ओर से बोन एंड ज्वाइंट डे के अवसर 390 गरीब मरीजों की मुफ्त में सर्जरी की गई। उसमें भी लखनऊ और आगरा के डॉक्टर्स ने सबसे ज्यादा मरीजों की सर्जरी की है। इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन यूपी चैप्टर के सचिव डॉ। आशीष कुमार ने बताया कि 3 से 5 अगस्त के बीच देश में 5000 मुफ्त सर्जरी करने का लक्ष्य था। जिसका डाटा अभी कलेक्ट किया जा रहा है।

ज्यादातर प्राइवेट डॉक्टर रहे पीछे

डॉ। आशीष कुमार ने बताया कि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन यूपी चैप्टर के 1700 डॉक्टर सदस्य हैं। इस हिसाब से यूपी से अकेले 1000 सर्जरी करने का टारगेट बनाया गया था, लेकिन एसोसिएशन 390 का टारगेट पूरा कर पाया है। इसमें मरीजों के एडमिशन से लेकर दवाओं, जांच और इंप्लांट तक का खर्च खुद डॉक्टर्स ने ही उठाया। एसोसिएशन के डॉ। विनीत और डॉ। अजय ने बताया कि अकले केजीएमयू के डॉक्टर्स ने 32 ऑपरेशन मुफ्त किए हैं। लखनऊ में इस एसोसिएशन के 250 डॉक्टर सदस्य हैं।

कहां कितने हुए ऑपरेशन

सैफई 16

गोरखपुर 31

झांसी 12

मुजफ्फरनगर 3

वाराणसी 27

कानपुर 16

देवरिया 5

गाजियाबाद 30

मथुरा 9

गोंडा 21

उन्नाव 2

आगरा 71

बहराईच 2

जौनपुर 8

बरेली 47

मऊ 1

रायबरेली 1

मेरठ 16

लखीमपुर 2

लखनऊ 55

सुल्तानपुर 2

अलीगढ़ 10

मुरादाबाद 1

इलाहाबाद 21