उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल जवान
श्रीनगर (आईएएनएस/पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर के सोपियांन जिले में हुए तेज आईईडी ब्लास्ट में भारतीय सेना के तीन जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शोपियां जिले में तुरंकावंगम गांव के पास कुछ संदिग्ध आतंकी पहले से घात लगाए बैठे थे। ऐसे में जैसे ही सेना की गाड़ी वहां से गुजरी आतंकियों ने उस पर आईईडी ब्लास्ट कर दिया। इस दौरान 44 राष्ट्रीय राइफल्स के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इस ब्लास्ट के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

शनिवार को एलओसी पार करते मारे गए चार आतंकी
बता दें कि कल भी जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया था। इसके अलावा इस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हुई।इसके पहले शनिवार को भी कुपवाड़ा जिले में तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।इस दौरान सेना के जवानों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया। जब आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलाें ने गोलीबारी शुरू कर दी। ऐसे में आतंकियों ने भी जवाबी गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान हुई गोलीबारी में चार आतंकी मारे गए थे।

सोनिया के मेडिकल चेकअप के लिए राहुल गांधी रवाना हुए विदेश, ट्वीट से बीजेपी को दिया ये अनोखा संदेश

कुमारस्वामी ने माना विभागों के बंटवारे पर कांग्रेस संग नहीं बन रही बात, सोमवार को पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

 

National News inextlive from India News Desk