शोर सुन कर एक किशोर को नाविकों ने बचाया, घर से भाग कर आए थे तीनों

ALLAHABAD: श्रद्धालुओं द्वारा यमुना नदी में फेंके पैसों को निकालने के बाद पुराने यमुना पुल पर बंटवारे को लेकर झगड़ रहे तीन किशोर नदी में गिर गए। यात्रियों का शोर सुन कर पहुंचे नाविकों ने सुशील को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वे दो अन्य की तलाश कर ही रहे थे कि किशोर कलेक्टर का शव पानी में उतराते हुए मिला। देर शाम तक लापता सत्यम की तलाश में गोताखोरों के साथ नैनी पुलिस मौके पर डटी रही।

नदी से निकालते थे फेंका गया पैसा

हंडिया के बैथा गांव निवासी सुशील कुमार पुत्र कैलाश नाथ कक्षा 09 का छात्र है। रविवार की दोपहर वह पड़ोस के सत्यम पुत्र अशोक व कलेक्टर पुत्र रामआसरे के साथ घर से भाग कर नैनी आया था। नैनी में कहीं काम नहीं मिलने पर तीनों पुराने यमुना पुल पर पहुंचे और नदी में यात्रियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा फेंके पैसे निकालने लगे। नदी से निकाले पैसों के बंटवारे को लेकर सोमवार को तीनों पुल पर झगड़ रहे थे तभी अचानक नदी में गिर गए। कलेक्टर नेत्रहीन था।