- हमीरपुर के सुमेरपुर में हुआ हादसा, पशुपतिनगर निवासी थे बीजेपी नेता

- संगठन में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थे, संगठन ने बुंदेलखंड की जिम्मेदारी दी थी

KANPUR : हमीरपुर के सुमेरपुर में शनिवार को सड़क हादसे में बीजेपी नेता व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला की मौत हो गई। कुछ समय पहले ही उन्हें बुंदेलखंड का प्रभार सौंपा गया था। दोपहर में वह स्कार्पियो कार से कानपुर से बांदा जा रहे थे कि भरूआ सुमेरपुर के पास उनकी कार और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। स्कार्पियो की रफ्तार तेज होने से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। भाजपा नेता शैलेंद्र शुक्ला और ड्राइवर टीटू मिश्रा का शव गाड़ी में फंस गया। जिसे गाड़ी की बॉडी काटकर निकाला गया।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

यशोदानगर पशुपतिनगर निवासी शैलेंद्र शुक्ला बीजेपी नेता थे। वह तीन बार पार्षद रह चुके थे। उनको हाल में ही संगठन ने क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बनाकर बुंदेलखंड की जिम्मेदारी सौंपी थी। वह सुबह ड्राइवर टीटू मिश्रा, साथी दीपू, सुरेश, सुमित, अविनाश, सोमनाथ तिवारी के साथ दोपहर को बांदा जाने के लिए निकले थे। लेकिन सुमेरपुर टेढ़ा गांव के पास उनकी कार की टक्कर सामने से आ रही बस से हो गई। हादसे में बीजेपी नेता, साथियों समेत गाड़ी में फंस गए। इलाकाई लोगों ने किसी तरह गैस कटर से गाड़ी की बॉडी को काटकर उनको बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले गए। वहां डॉक्टरों ने शैलेंद्र शुक्ला, दीपू और टीटू मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए हैलट रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार और बस दोनों ही वाहनों की स्पीड बहुत ज्यादा थी। कार के तो पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया। परिजन उनका शव लेने के लिए हमीरपुर रवाना हो गए।