-56 परसेंट कार्डधारियों ने नहीं जमा किया है आधार

PATNA CITY: पीडीएस के कंज्यूमर आधार कार्ड जमा करने में कोताही बरत रहे हैं। उन्हें हर हाल में एक माह में आधार कार्ड देना होगा, वर्ना राशन की आपूर्ति नहीं की जाएगी। पीडीएस और एसएफसी की जांच भी करें। यह बात राशनिंग की मीटिंग में डीएम संजय अग्रवाल ने एसओआर, एसडीओ, एमओ, एसआई और अन्य मौजूद पदाधिकारियों को कही।

हर ब्लॉक में जाएगा दल

डीएम ने स्पष्ट कहा कि अब सब-डिवीजन और ब्लॉक लेवल पर हो रही कोताही के बाद जिला स्तर पर जांच दल ब्लॉक लेवल पर जाकर जांच करेगा। राशन का लाभ उठा रहे उपभोक्ता हर हाल में एक माह में आधार कार्ड और बैंक खाता जमा करें। दो माह में अबतक ब्ब् परसेंट ही आधार जमा हो पाया है। उन्होंने एसडीओ, बीडीओ और सप्लाई इंसपेक्टरों को गांव स्तर पर कैंप लगाकर आधार जमा लेने को कहा। जो आधार कार्ड जमा नहीं करेंगे, ऐसे कार्डधारियों की जांच कराई जाएगी। अबतक जमा किए आधार कार्ड को कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है। आधर से जुड़ने पर कालाबाजारी पर रोक लगेगी। मीटिंग के दौरान डीएम ने एसडीओ को हर माह अनुश्रवण समिति की मीटिंग करने कहा गया। मीटिंग का एजेंडा मिलने के बाद ही अगले माह के वेतन की निकासी हो सकेगी। वहीं हर पंचायत में निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। पिछले माह से सभी एसडीओ को पीडीएस दुकान एसएफसी गोदाम की जांच करने को कहा। विगत माह तीन पीडीएस दुकान का लाइसेंस रद्द किया गया है, जबकि दर्जन भर से शोकाउज किया गया है। मीटिंग में एसओआर पंकज कुमार, एडीएम (सप्लाई) अजय कुमार, एसडीओ योगेन्द्र सिंह, माधव कुमार सिंह, एमओ मो। असलम हुसैन, एडीएसओ अंजय चंद्र किशोर, प्रदीप कु। सहनी आदि मौजूद थे।