टी-20 का सबसे तेज शतक

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक जड़ा और अब इंदौर टी-20 में तूफान ला दिया। शुक्रवार को इंदौर के होल्कर मैदान पर रोहित जब बैटिंग करने उतरे, तो उस वक्त रोहित के दिमाग में कुछ अलग ही चल रहा था। पारी की शुरुआत से ही शर्मा ने ताबड़तोड़ बैटिंग शुरु कर दी। देखते ही देखते रोहित ने 35 गेंदों में टी-20 इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया। रोहित के इस शानदार प्रदर्शन का गवाह बना इंदौर का होल्कर क्रिकेट स्टेडियम।

श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं रोहित,गवाह हैं ये तीन पारियां

तीन दोहरे शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज

टी-20 सीरीज से पहले भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली गई। पहले मैच में सिर्फ 2 रन पर आउट होने के बाद रोहित जब मोहाली में दूसरा मुकाबला खेलने उतरे तो इतिहास रच दिया। रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रोहित जब बैटिंग कर रहे थे, तो मैदान पर खूब छक्के लगे। रोहित ने 208 रन की नाबाद पारी खेली, इसी के साथ विश्व में वनडे मैचों में तीन दोहरे शतक लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज बन गए।

श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं रोहित,गवाह हैं ये तीन पारियां

वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

वनडे में जिस बल्लेबाज ने जबसे बड़ा व्यक्ितगत स्कोर बनाया है, वो कोई और नहीं रोहित शर्मा हैं। और जिस टीम के खिलाफ रोहित ने यह कारनामा किया वो टीम श्रीलंका है। यानी कि यहां भी रोहित ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को नहीं बख्शा। रोहित शर्मा ने यह रिकॉर्ड 2014 में बनाया था। श्रीलंकाई टीम उस वक्त भारत दौरे पर थी। पांच मैचों की वनडे सीरीज का चौथा मैच कोलकाता में खेला गया। रोहित ओपनिंग करने आए और 50 ओवर तक खेले। इस दौरान रोहित के बल्ले से 264 रन निकले, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं रोहित,गवाह हैं ये तीन पारियां

Cricket News inextlive from Cricket News Desk