-जंगल का लाभ उठा कर एरिया कमांडर विजय डांग भाग निकला

-गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से मिली पुलिस की दो रायफलें व 20 कारतूस

RANCHI: शनिवार को सिमडेगा जिले के कोलेबिरा में पीएलएफआई के विजय डांग के दस्ते के साथ जिला पुलिस व सीआरपीएफ की मुठभेड़ हो गई। जंगल का लाभ उठा कर विजय डांग तो फरार हो गया, लेकिन उसके दस्ते के तीन नक्सली दबोच लिए गए। इनमें सुधोचित बड़ाईक टाटी कामडारा जिला गुमला, एसेज डांग उगलैया कोलेबिरा तथा ईब्राहम विल्कन सोरेंग डोमटोली कोलेबिरा शामिल हैं। यह जानकारी रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी राजीव रंजन ने दी।

क्या-क्या हुआ बरामद

मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पास से पुलिस की ख् रायफल, क्9 राउंड कारतूस, एके ब्7 का क् कारतूस, 8 मोबाईल, ब् पिट्ठू बरामद हुआ है।

एरिया कमांडर बना है विजय डांग

एसपी ने बताया कि पिछले दिनों पीएलएफआई कमांडर बादल लोहरा की गिरफ्तारी के बाद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने विजय डांग को कोलेबिरा-जलडेगा का एरिया कमांडर बनाया है। गिरफ्तार एसेज डांग पहले भी दो बार जेल जा चुका है। गिरफ्तार उग्रवादियों ने क्7-क्8 जुलाई को कोलेबिरा के बोकबा में एक क्रशर साईट में हमला कर लेवी के लिए कर्मियों के साथ मारपीट की थी। फ्000 कैश समेत मोबाइल भी लूटे थे। इस मामले में विजय डांग पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मुठभेड़े में शामिल जवान पुरस्कृत

मुठभेड़ में शामिल पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त टीम में शामिल पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया गया। सीआरपीएफ के सहयाक समादेष्टा मुकेश कुमार व कोलेबिरा थाना प्रभारी मनोहर कुमार को ढाई-ढाई हजार रुपए कैश देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जवान विशाल लकड़ा, रिजवान अंसारी, महेश्वर सिंह मुंडा, बारलेट लकड़ा, नवनीत कुमार, विनय मुंडा, मंगल मुंडा, सुलमान सोरेंग, प्रवीण कच्छप को एक-एक हजार कैश प्राइज दिया गया। टीम को एसपी राजीव रंजन, एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ कौसर अली, सीआरपीएफ पदाधिकारी मुकेश कुमार लीड कर रहे थे।