10 में तीन आतंकियों की मौत

भारतीय सीमा में घुस आए दस आतंकियों में से तीन को देश की सुरक्षा एजेंसियों ने मार गिराया है। गुजरात के रास्ते हाल ही में घुसने वाले इन आतंकियों के निशाने पर देश के कई नामी प्रतिष्ठान थे। वरिष्ठ आधिकारिक सूत्रों के अनुसार देश पर कोई हमला करने से पहले ही पिछले शुक्रवार (11 मार्च) को इनमें से तीन आतंकियों को एक पश्चिमी राज्य में मार गिराया गया था। बाकी बचे सात आतंकियों को भी उनके छिपने के ठिकानों पर घेरा जा चुका है। और उनके खात्मे का अभियान जारी है।

सोमनाथ मंदिर पर हमले की योजना

सूत्रों ने बताया कि आतंकियों के खात्मे का अभियान अभी जारी है इसलिए वह इस मामले का ब्योरा नहीं देंगे। यह दसों पाकिस्तान आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के बताए जाते हैं। इनकी साजिश 7 मार्च को शिवरात्रि के मौके पर गुजरात के सोमनाथ मंदिर पर हमले की थी। इसके अलावा भी कई अन्य स्थान इनके निशाने पर थे।

सूचना मिलते ही सर्तक हुई थीं सुरक्षा एजेंसियां

आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलते ही केंद्र ने गुजरात के लिए एनएसजी की चार टीमें रवाना कर दी थीं। उन्हें राय के अलग-अलग इलाकों में तैनात किया गया था। गुजरात में अलर्ट की घोषणा की गई थी। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सभी मेट्रो शहरों पर आतंकियों की घुसपैठ के मद्देनजर नजर रखी हुई थी। सभी सामरिक स्थलों, संवेदनशील औद्योगिक क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की एडवाइजरी जारी की गई थी। खुफिया जानकारी के मुताबिक आतंकी समुद्र मार्ग से गुजरात के रास्ते घुसपैठ करने में कामयाब हुए थे। लिहाजा, इसी तरह का अलर्ट उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, मध्यप्रदेश, राजस्थान और चंडीगढ़ में भेजा गया था।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk