मुरहू से रांची शहर लाया जा रहा था अफीम

-खूंटी के तजना नदी के पास बस से बरामदगी

-डीएसपी के नेतृत्व में बनी टीम को सफलता

RANCHI : खूंटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन अफीम तस्करों को धर दबोचा है, जबकि दो फरार होने में सफल रहे। ये तीनों मुरहू से बस में अफीम को लेकर रांची आ रहे थे। पुलिस ने इनके पास 18 केजी अफीम,40 हजार रुपए नकद और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। अफीम की कीमत बाजार में 18 लाख रुपए होने का अनुमान है।

ऐसे आए गिरफ्त में

शनिवार को खूंटी के एसपी अश्रि्वनी सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शक्तिपूंज नामक बस से अफीम लेकर तीन तस्कर रांची की ओर जा रहे हैं। इसकी जानकारी डीएसपी रणवीर सिंह को दी गई। इसके बाद डीएसपी दलबल के साथ तजना नदी के समीप पहुंचकर बस के आने का इंतजार किया। जैसे ही बस यहां पहुंची, पुलिस ने उसे रोक दिया। इसके बाद पुलिस ने बस की छानबीन शुरू की तो अफीम के साथ पांच तस्कर मौजूद थे, लेकिन मौका देखकर दो फरार हो गए, जबकि तीन तस्करों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया।