जांच टीम ने शहर के तीन पेट्रोल पंपों की जांच की

त्रिवेणी, गरल व वीणा आटोमोबाइल पर नहीं मिली गड़बड़ी

ALLAHABAD: पेट्रोल पंपों पर घटतौली और डिवाइस चोरी पकड़ने का अभियान रविवार को जारी रहा। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नीलेश उत्पल की अगुवाई में बाट-माप विभाग, पुलिस प्रशासन व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने शहर के तीन पेट्रोल पंपों की जांच की। टीम द्वारा म्योराबाद स्थित त्रिवेणी फिलिंग स्टेशन, स्ट्रेची रोड की गरल व पत्रिका मार्ग के करीब वीणा ऑटोमोबाइल पर नोजल और पेट्रोल मशीन में लगी पल्सर को जांचा परखा गया। लेकिन किसी भी पेट्रोल पंप पर घटतौली या एक्स्ट्रा डिवाइस का मामला पकड़ में नहीं आया।

वीडियोग्राफी भी करवाई गई

हालांकि सभी पेट्रोल पंपों पर की गई कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई गई और पूरी रिपोर्ट शासन को भी भेज दी गई है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नीलेश उत्पल ने बताया कि एक-एक पेट्रोल पंप पर दो से तीन घंटे का समय लग जा रहा है। इसलिए रविवार को सिर्फ तीन पेट्रोल पंपों पर ही अभियान चलाया गया। किसी भी पंप की मशीन या नोजल में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं पकड़ में आई।