तीन ओलंपिक गोल्ड मैडल विनर्स सहित पांच रशियन रेसवाकर्स पर रूस की एंटी डोपिंग एजेंसी ने बैन लगा दिया है. ओलंपिक चैम्पियन सर्जेइ किर्दियापकिन जो 2012 लंदन गेम्स में 50 किलोमीटर वॉकिंग के विनर हैं और ओल्गा कनिस्किना जो 2008 में बीजिंग गेम्स् में 20 किलामीटर वॉकिंग की गोल्ड मैडल विनर्स हैं, के अलावा 50 किलोमीटर वॉक 2011 के वर्ल्डं चैम्पियन सर्जेइ बकुलिन पर भी तीन साल दो महीने का बैन लगाया गया है. तीनों के डोपिंग मामले 2012 के हैं.

russian race walkers

किरदियापकिन 2016 रियो ओलंपिक में मैंस 50 किलोमीटर वॉकिंग का टाइटिल सेव करने के लिए एलिजिबल होंगे चूंकि उनका बैन तब तक खत्म हो जाएगा. बीजिंग ओलंपिक 2008 के गोल्ड मैडल विनर वालेरी बोर्चिन पर आठ साल का बैन लगाया गया है जबकि ब्लादीमिर कनायकिन पर लाइफ टाइम बैन लगाया गया है. इस बैन का उनके ओलंपिक मैडल्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा हालांकि 2009 से 2011 के बीच के पांच वर्ल्ड चैम्पियनशिप के गोल्ड और एक सिल्वर मैडल छीने जा सकते हैं.