- मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए शार्प शूटर

- घटना को अंजाम देने के लिए बना रहे थे प्लानिंग

मेरठ : कंकरखेड़ा पुलिस ने योगेश भदौड़ा गैंग के तीन शार्प शूटरों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। उनके पास से काफी संख्या में अवैध हथियार भी बरामद हुए।

क्या है मामला

कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि खड़ौली गांव में वैगनआर कार में तीन बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे है। एएसपी सुकीर्ति माधव ने बदमाशों को घेर लिया। हल्की मुठभेड़ के बाद तीनों बदमाशों को दबोच लिया गया। उनके पास से अवैध हथियार भी मिले। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने वेस्ट यूपी में कई लूट व हत्या की घटनाओं में अपना हाथ कबूल किया। एएसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि गिरफ्तार हुए बदमाशों खिलाफ 20 से ज्यादा मुकदमें अन्य थानों में चल रहे है।

यह है गिरफ्तार

-योगेश पुत्र चतरपाल निवासी जानी थाना ठठरा गांव

2-कपिल पुत्र कृपाल -निवासी जानी थाना ठठरा गांव

3-श्याम पुत्र जसवंत -निवासी जानी थाना ठठरा गांव

भदौड़ा के इशारे पर हत्या

पकड़े गए बदमाशों ने मीडिया के सामने कबूल किया है कि वह योगेश भदौड़ा के गिरोह में शामिल है। उसके इशारे में वह लोगों को गोलियों से भून देते थे।