PATNA: तीनों ने सीतामढ़ी और शिवहर के तीन व्यापारियों की हत्या करने की योजना बनाई थी। इनके पास से एसटीएफ ने वे पर्चे भी बरामद किए हैं, जिसे ये तीनों व्यापारियों की हत्या के बाद मौके पर छोड़ने वाले थे। पर्चे में हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात मुकेश सिंह की निजी सेना न्यू क्षत्रिय सेना को लेनी थी।

 

हथियार भी किए गए जब्त

राज्य के आइजी (ऑपरेशन) कुंदन कृष्णन ने बताया कि इनके पास से कई अत्याधुनिक हथियार, कारतूस, हत्या के बाद मौके पर छोड़े जाने वाले पर्चे और मोबाइल फोन बरामद किए गए है। पकड़े गए शूटरों की पहचान सुजीत कुमार, पप्पू पटेल और सूरज सिंह के रूप में की गई है। सुजीत कुमार मूलरूप से सीतामढ़ी के रीगा थानाक्षेत्र के बभनगामा का रहने वाला है। पप्पू पटेल सीतामढ़ी के बैरगनिया थानाक्षेत्र के जमुआ और सूरज सिंह भी सीतामढ़ी के मेजरगंज थानाक्षेत्र के नरहा का निवासी है। कुंदन कृष्णन के अनुसार सुजीत कुमार और पप्पू पटेल पहले भी रंगदारी, लूट, डकैती और आ‌र्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है। बता दें कि मुकेश सिंह फिलहाल मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद है और वह जेल में रहकर कई वारदातों को अंजाम देता रहा है। मुकेश खुद को न्यू क्षत्रिय सेना नामक एक निजी सेना का स्वयंभू प्रमुख बताता है।