एएसओ प्रशासन, क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर की संभालेंगे जिम्मेदारी

ALLAHABAD: बढ़ती अपराधिक चुनौतियों और जिम्मेदारियों को देखते हुए शासन ने थानों पर कार्यो का विकेंद्रीकरण कर दिया है। एसओ की निगरानी में तीन अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षण यानि एएसओ नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। सभी के पास अलग-अलग कार्य होंगे। डीजीपी ने अपने आदेश को तत्काल लागू किए जाने के आदेश भी दिए हैं।

वरिष्ठतम होगा एसओ

डीजीपी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार सीओ मुख्यालय के थानों में एसओ के पर्यवेक्षण में तीन अतिरिक्त एसओ की नियुक्ति करेंगे। तीनों एएसओ क्रमश: अपराध, कानून व्यवस्था और प्रशासन का कार्यभार संभालेंगे। एसएसपी शासन द्वारा जारी वरिष्ठता सूची के आधार पर सीनियर को ही एसओ का कार्यभार सौपेंगे। थाने में दो अतिरिक्त एसओ तैनात हैं तो एसओ किसी एक को प्रशासन, कानून व्यवस्था या अपराध में किसी एक का अतिरिक्त जिम्मेदारी दे सकता है।

महत्वपूर्ण हैं तीनों बिंदु

अभी तक प्रभारी निरीक्षक यानी एसओ को तीनों महत्वपूर्ण बिंदुओं का कार्यभार स्वयं देखना पड़ता था

जिम्मेदारियों के विकेंद्रीकरण के पश्चात वन प्लस थ्री रैंक के आधार पर थाने का कार्यभार निपटाया जाएगा

शासन ने प्रत्येक थाने को चलाने और अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए प्रशासन, कानून व्यवस्था और अपराध को तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण बिंदु माना है

एसओ के उत्तरदायित्व

थाने समेत तीनों एएसओ के कार्यो की निगरानी।

समस्त डाक का अवलोकन।

न्यायालय की प्रक्रिया का क्रियान्वयन

गंभीर अपराधों के घटनास्थल का निरीक्षण

जन सुनवाई समेत वह सभी कार्य एसओ करेंगे जो तीनो एएसओ को एलॉट नही किए गए हैं

एएसओ (प्रशासनन) के कार्य

जीपी लिस्ट

मालखाने के प्रबंधन

जनसुनवाई समेत एसओ को न्यायालय के कार्यो में सहयोग करना।

जनसंपर्क

थाना बजट संबंधी कार्य

एचआर व डिसीप्लीन

स्थापना व सत्यापन

पुलिस मार्डनाइजेशन योजना बनाना

अपील, रिव्यू रिट के मामले

कम्युनिटी पुलिसिंग

एएसओ क्राइम के कार्य

अपराधिक मामलों की जिम्मेदारी

सीसीटीएनएस येाजना का संपादन व डिजिटलीकरण

अपराधों की एनालिसिस कर सूचना प्रदान करना। चुनावी अपराधों को रोकने की कार्ययोजना

गंभीर अपराधों के घटनास्थल का निरीक्षण

गैंगस्टर, एनएसए सहित अन्य निरोधात्मक कार्रवाई करना।

महत्वपूर्ण अभियोगों की सूची बनाना

हाईकोर्ट में विचाराधीन अपराधिक प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कराकर मजबूती से पक्ष रखना

अपने अधीनस्थ सभी विवेचकों कही कार्यक्षमता की गोपनीय रिपोर्ट

एएसओ कानून व्यवस्था के कार्य

थाना क्षेत्र में संबंधित कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी

पेट्रोलिंग, नाकाबंदी आदि की व्यवस्था

कर्मचारियों का ड्यूटी रोल कॉल

ट्रैफिक व्यवस्था

एंटी रोमियो स्क्वाड बनाना

प्रदर्शनों व त्योहारों पर शांति व्यवस्था

आतंकवादियों से जुड़े अभियोगों की विवेचना, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हुई हो

यूपी 100 की गाडि़यों का प्रबंधन व रखरखाव

वीवीआईपी ड्यूटी व चुनाव ड्यूटी