RANCHI : ओडि़शा के कटक में महानदी के गड़गडि़या घाट में नहाने के दौरान तीन होनहारों की डूबने से मौत हो गई, जबकि एक को बचा लिया गया। मंगलवार को हुए इस हादसे में जिनकी मौत हुई, वे सभी भुवनेश्वर स्थित नेशनल फैशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट थे। मृत छात्रों में रांची का संदीप कुमार, पश्चिम बंगाल की सृष्टि पॉल और यूपी के प्रीतम प्रियदर्शी शामिल है। तीन स्टूडेंट्स के महानदी में डूब जाने की सूचना मिलते ही कटक के कलेक्टर निर्मलचंद्र मिश्रा और डीसीपी संजीव अरोरा ने मौके पर पहुंचकर हादसे से संबंधित पूरी जानकारी ली।

बाइक से गए थे सभी

मंगलवार को निफ्ट में पढ़ाई कर रहे चार स्टूडेंट एक पल्सर बाइक व स्कूटी से नहाने के लिए महानदी के गड़गड़यिा घाट गए थे। बारिश की वजह से पानी का बहाव काफी तेज था। ऐसे में तीन छात्र नहाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं मिलने के कारण वे पानी में डूबते चले गए। अपने तीन साथियों को डूबता देख चौथे ने सहायता के लिए चिल्लाना शुरू किया। कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुचें और गोताखोरों को इसकी जानकारी दी गई। ओड्राफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और महानदी में बहे तीन छात्रों में से एक को मृत अवस्था तथा दो को अचेतावस्था में बरामद कर इलाज के लिए कटक स्थित श्रीरामचंद्र भंज मेडिकल अस्पताल भेजा गया। यहां कुछ देर बाद दोनों छात्रों की भी मौत हो गई।