- मारपीट की अलग- अलग घटना में आरोपी चार छात्र निलंबित

- इविवि के हॉस्टल और कटरा में हुई घटना

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के तीन छात्रों को कटरा में एक छात्र के साथ मारपीट करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। घटना की लिखित शिकायत पीडि़त छात्र आदर्श मिश्र ने चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे से की है। इसमें कहा गया है कि उसे कटरा जाते समय लाठी, डंडे एवं राड से पीटा गया। शिकायत मिलने के बाद मारपीट के आरोपी बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आशुतोष पाठक पुत्र सतीश कुमार पाठक निवासी सुल्तानपुर, बीए प्रथम वर्ष के छात्र हरिकेश यादव पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गोरखपुर तथा एमएससी प्रथम वर्ष के छात्र शशांक शेखर सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी गाजीपुर को निलंबित किया गया है।

पूछा क्यों न निष्कासित कर दिया जाए

इन तीनो को 17 अक्टूबर को अपरान्ह 03:30 बजे प्रॉक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। पूछा गया है कि आपके खिलाफ क्यों न निष्कासन की कार्रवाई की जाए। उधर, छात्र हरिकेश यादव ने बीए प्रथम वर्ष के छात्र शुभम सिंह पुत्र शिवनायक सिंह निवासी अमेठी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। हरिकेश ने चीफ प्रॉक्टर को दी गई कम्पलेन में कहा है कि शुभम और उसके साथी एसएसएल हास्टल में आकर उसे अकारण परेशान करते हैं। मना करने पर उसे लाठी डंडे से मारा गया और उसके मुंह में पिस्टल डालकर जान से मारने की धमकी दी गई। यही नहीं विरोध करने पर उसे नंगा करके दौड़ाया गया। चीफ प्रॉक्टर ने आरोपी शुभम को निलंबित कर दिया है।