Meerut : बिजली बंबा बाइपास पर आफत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सड़क के दोनों ओर पटरी नहीं बनाए जाने के कारण वाहन चालकों के लिए रात में चलना मौत के मुंह से निकलने जैसा है। बुधवार की रात तीन ट्रक सामने आने वाले वाहनों को बचाने के चक्कर में खाई में गिर गए। इनमें से एक ट्रक तो पीएसी कार्यालय की बाउंड्रीवाल तोड़कर अंदर घुस गया। साढ़े दस करोड़ की लागत से बनने वाली मुख्यमंत्री की घोषणा वाली बिजली बंबा बाइपास पर मानकों के अनुरूप काम नहीं हो रहा है। शहर के ट्रैफिक का बड़ा हिस्सा ढोने वाली सड़क के निर्माण में हीलाहवाली की जा रही है। पूर्व जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सड़क के किनारे एक खड़ी ईट की एजिंग और सड़क के दोनों ओर एक मीटर मीटर चौड़ी पटरी बनाने का निर्देश दिया था।