- खोराबार के रामगढ़ताल के पास पुलिस ने पकड़ा

- लूट का मोबाइल बरामद, दो दिन पहले भगत चौराहे पर की थी वारदात

GORAKHPUR: खोराबार के रामगढ़ताल चौकी की पुलिस ने रामपुर चौराहे पर घेराबंदी कर बाइक सवार तीन बदमाशों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से लूट के छह मोबाइल बरामद हुए। इसमें एक मोबाइल दो दिन पहले भगत चौराहे के पास से लूटा गया था।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी
एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बुधवार को शातिर लुटेरों के पकड़े जाने का खुलासा करते हुए बताया कि रामगढ़ताल चौकी प्रभारी सूरज सिंह को मुखबिर से शहर में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के दो बाइक से देवरिया बाइपास तिराहा की तरफ से भगत चौराहे की तरफ आने की सूचना मिली। पुलिस टीम रामपुर चौराहे पर हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी कर उनका इंतजार करने लगी। इस बीच दो बाइक से तीन युवक आते दिखाई पड़े। वह पुलिस को देख रफ्तार तेज कर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में स्कूटी सवार युवक की पहचान महराजगंज जिले के बृजमनगंज क्षेत्र के लेहड़ा निवासी कालेश्वर मिश्र के रूप में हुई। वह रुस्तमपुर पीएनबी बैंक के पास किराए का कमरा लेकर रहता था। तलाशी में उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए। स्कूटी सवार दूसरे युवक की पहचान बांसगांव क्षेत्र के पांडेयपार निवासी जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई। वह रुस्तमपुर में काली मंदिर के पास रहता है। उसके पास से भी दो मोबाइल मिले। वहीं दूसरे बाइक से सवार युवक की पहचान राजघाट के अमरूद मंडी निवासी लक्ष्मण के रूप में हुई। पुलिस ने उसके पास से भी दो मोबाइल बरामद किए। पुलिस की जांच में यह सभी मोबाइल लूट के निकले। उनके पास से मिली बाइक भी चार माह पहले कैंट क्षेत्र से चोरी की निकली। तीनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि 18 नवंबर को भगत चौराहे के पास से एक मोबाइल लूट की वारदात को उन्होंने अंजाम दिया था।