डूब रहे छह में से तीन युवकों को कमलेश केवट ने बचाया, परिजनों में कोहराम

ALLAHABAD: दोस्तों व रिश्तेदारों संग अरैल घाट पर स्नान करने पहुंचे तीन युवक मंगलवार को गंगा नदी में समा गए। जबकि डूब रहे तीन युवकों को जयश्री महाकाल सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी ने किसी तरह बचा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डूबे हुए तीनों का नाम व पता जानने के बाद इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी।

दोस्तों संग गए थे पिकनिक मनाने

लेबर चौराहा करैली निवासी इरफान (14) पुत्र मो। सब्बीर दोस्तों व रिश्तेदार के साथ मंगलवार की शाम अरैल घाट पर पिकनिक मनाने गया था। बताते हैं कि इरफान (18) शाहिल (15) पुत्र गुगनु, शाकिब (14) पुत्र शान अहमद, जावेद (33), जमाल (15), अहमद कमाल (16) गंगा नदी में नहाने लगे। जबकि साथ रहे अदनान, मो। फैज व एक अन्य तीन युवक घाट किनारे बैठे थे। नहाते-नहाते सभी नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख घाट किनारे बैठे युवकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही जयश्री महाकाल सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी कमलेश केवट दौड़ पड़े। युवकों को डूबते देख उन्होंने गंगा नदी में छलांग लगा दी। तैराकी में माहिर कमलेश ने कड़ी मशक्कत के बाद डूब रहे तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जबतक वे अन्य को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाते इरफान, शाहिल व शाकिब तीनों पानी में नजरों से ओझल हो चुके थे। खबर पाते ही गोताखोरों के साथ पहुंची पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने बताया कि देर शाम तक तीनों का पता नहीं चल सका था। खबर पाते ही घाट पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।