RANCHI : राजधानी के लिए मंगलवार का दिन 'ब्लैक ट्यूज्डे' साबित हुआ। चौबीस घंटे के अंदर अलग-अलग वजहों को लेकर तीन-तीन युवकों ने अपनी जान दे दी। लालपुर थाना एरिया के नगरा टोली में प्रभात सुरीन (32) ने जहां तनाव में आकर खुदकुशी कर ली, वहीं सुखदेव नगर क्षेत्र के न्यू मधुकम रोड नंबर छह के रहने वाले सुमित वर्मा (20) ने फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। वह मानसिक रुप से बीमार चल रहा था। सुसाइड का तीसरा मामला बरियातू थाना एरिया के भरमटोली से आया। यहां दिलीप कुजूर (16) नाम के एक युवक ने खलिहान में पेड़ में तार का फंदा बना जिंदगी को तौबा कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस में लगी थी भीड़ एक ही दिन तीन युवकों के खुदकुशी से उनके परिजनों में मातम का माहौल था। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल था। उधर, पोस्टमार्टम हाउस में भी लोगों की भीड़ लगी रही। एक-एक कर तीनों युवकों के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया। 'मेरे जमा पैसे से मेरा अंतिम संस्कार कर देना' लालपुर के नगरा टोली निवासी प्रभात सुरीन ने खुदकशी से पहले एक सुसाइडल नोट लिख छोड़ी है। जिसमें लिखा था मेरी मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं है। मेरे मरने के बाद मेरे पैसे छोटी बहन पूनम का पढ़ाई करवाना। मेरे दाह संस्कार व क्रियाकर्म के लिए आलमीरा में पैसे रखे हैं, उसका इस्तेमाल कर लेना। इसके अलावा शव को घर के कैंपस में ही दफनाने की बात भी लिखी है। दरअसल, प्रभात के सुसाइड किए जाने की जानकारी उस वक्त हुई, जब सुबह में छोटी बहन उसे जगाने के लिए उसके कमरे में पहुंची। उसने देखा कि उसके भाई की बॉडी फंदे से झूल रही है। इसके बाद इसकी जानकारी स्थानीय थाने को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मेंटली डिस्टर्ब था सुमित, फंदे से झूला सुखदेव नगर क्षेत्र के न्यू मधुकम रोड नंबर छह निवासी सुमित वर्मा ने फंदे से झूलकर खुदकशी की ली। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। रिनपास और सीआइपी में उसका इलाज चल रहा था। जानकारी के अनुसार, सुमित सोमवार की रात खाना खाकर सोया था। इसके बाद रात में रस्सी का फंदा बना अपने कमरे में झूल गया। सुबह छह बजे मां की नजर उसपर तब पड़ी जब दरवाजे के पल्ले के भीतर बेटे को लटकते देखा। इसके बाद अन्य लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया। पिता कृष्णा रथ चलाते हैं। बेटे की मौत की सूचना उन्हें तब मिली, जब वे बस लेकर कोलकाता गए हुए थे। बेटे की मौत की सूचना पाकर वे मंगलवार की रात रांची लौटे। मामले में दादा मुनेश्वर वर्मा के बयान पर सुखदेवनगर थाना में यूडी का मामला दर्ज किया गया है। खलिहान में तार के फंदे से लटक गया दिलीप बरियातू थाना एरिया के भरमटोली में रहने वाले दिलीप कुजूर (16 वर्ष) ने भी फंदे से झूलकर खुदकशी कर ली। दिलीप का शव को भरमटोली खलिहान के समीप एक पेड़ से लटकता पाया। वह तार को फंदा बना झूल गया था। सुबह शौच जाने के दौरान लोगों ने शव को लटकता देख परिजनों को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।