कानपुर। बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान दिवाली पर 'ठग' बनकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं, जहां वो दर्शकों का दिल लूटकर ले जाने वाले हैं। यह बात तो आपको मालूम ही है, लेकिन यहां हम आपको उन ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड मूवीज के बारे में बता रहे हैं, जो दिवाली पर रिलीज हुईं और बॉक्सऑफिस पर उन्होंने भारी भरकम कमाई की। अब देखने वाली बात तो यह है कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' क्या उन फिल्मों की कमाई से आगे निकलकर कुछ बड़ी धमाल कर पाएगी या नहीं।

इन दिवाली ब्‍लॉकबस्‍टर मूवीज को कैसे टक्‍कर देगी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'!

बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म आखिर कितनी करेगी कमाई
अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ स्टारर मूवी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्म मानी जा रही है। ऐसे में फिल्म की कमाई को लेकर इसके प्रोड्यूसर्स पर काफी दबाव भी होगा। वैसे नीचे दी गई लिस्ट को देखकर आप भी कहेंगे कि दिवाली पर रिलीज होने वाली शायद हर फिल्म धुंआधार बिजनेस करती है। ऐसे में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भी जरूर कोई नया कमाल करेगी।

इन दिवाली ब्‍लॉकबस्‍टर मूवीज को कैसे टक्‍कर देगी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'!

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1994 से पहले तक फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का वर्तमान तरीका इस्तेमाल नहीं होता था। ऐसे में उनकी कमाई अप्रॉक्स लेवल पर कैलकुलेट की गई है। इन टॉप टेन दिवाली ब्लॉकबस्टर्स की कमाई देखकर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी...

1 - मुक्कदर का सिकंदर (1978) - 550 करोड़ लगभग

2 - दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे - (1995) - 461 करोड़

3 - मर्द (1985) - 425 करोड़ लगभग

4 - राजा हिंदुस्तानी (1996) - 394 करोड़

5 - कुछ कुछ होता है (1998) - 343 करोड़

6 - सीता और गीता (1972) - 325 करोड़ लगभग

7 - दिल तो पागल है (1997) - 284 करोड़

8 - परवरिश (1977) - 275 करोड़ लगभग

9 - हम साथ-साथ हैं (1999) - 274 करोड़

10 - मोहब्बतें (2000) - 257 करोड़

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' को तोड़ना होगा बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान ही की इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk