बीजिंग स्थित पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने कहा है कि ये आत्मदाह का प्रयास चेयरमैन माओ की तस्वीर के पास हुआ। अधिकारियों का कहना है कि हुबेई प्रांत के हवांगांग शहर के 42-वर्षीय वांग ने एक क़ानूनी लड़ाई के बाद ख़ुद को आग लगाने का प्रयास किया। अस्पताल में इलाज के बाद अब उनके घाव भर चुके हैं।

बीजिंग में मौजूद बीबीसी संवाददाता मार्टिन पेशेंस का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि पिछले एक दशक से अधिक समय में ये तियनैन्मन स्क्वेयर पर पहली आत्मदाह की घटना है।

तियनैन्मन स्क्वेयर वही स्थल है जहाँ वर्ष 1989 में लोकतंत्र के समर्थन में भीषण प्रदर्शन हुए थे और ये जगह देश में राजनीतिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील मानी जाती है।

चीनी मीडिया में ज़िक्र नहीं

चीन के पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के बयान के अनुसार - "इस साल 21 अक्तूबर को सुबह लगभग 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) वांग नाम का व्यक्ति जिनशुई पुल तक चलकर गया और अचानक उसके कपड़ो को आग लगी हुई थी। गश्त लगा रही पुलिस ने दस सेकिंड में आग बुझा दी और उसे अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया."

एक ब्रितानी पर्यटक ने ये पूरी घटना देखी और उनके पति ने इसकी तस्वीरें खींचीं। उन्होंने बीबीसी को बताया कि वे इस घटना से भयभीत हो गईं।

उन्होंने बीबीसी को बताया, "जब पुलिसकर्मी आगे आया तो वह व्यक्ति और तेज़ चलने लगा और आग की लपटों में घिर गया। पुलिस ने आग बुझाने के रसायनों का इस्तेमाल किया और कपड़ों में लगी आग तो बुझ गई लेकिन उस व्यक्ति के शरीर पर आग लगी हुई थी। फिर वह मुँह के भार धरती पर गिर गया और पुलिसरकर्मी आग बुझाता रहा." उनका कहना था कि वहाँ मौजूद अनेक लोगों ने कुछ भी नहीं किया।

बीबीसी के मार्टिन पेशेंस के अनुसार इस घटना का चीनी मीडिया में कोई ज़िक्र नहीं हुआ है और देश की माइक्रोब्लोगिंग साइटों पर भी इसका कोई ज़िक़ नहीं है।

International News inextlive from World News Desk