इनमें टिकट का टोटा

हावड़ा से कैंट स्टेशन के बीच संचालित होने वाली दून एक्सप्रेस, पंजाब मेल, विभूति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस सहित मुगलसराय तक संचालित होने वाली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस में प्रेजेंट में टिकट का टोटा हो गया है। इनमें सभी कैटगरीज के बर्थ फुल हो गए हैं। इन सभी ट्रेन्स में लंबी वेटिंग शो होने लगा है। इससे इनमें रिजर्वेशन कराने वालों की उम्मीद टूट गयी है। उनके लिए एकमात्र रास्ता तत्काल रिजर्वेशन सर्विस ही रह गया है। इसके तहत वो कंफर्म टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

इसलिए बढ़ी भीड़

इस रूट पर संचालित होने वाली ट्रेन्स के फुल होने के दो रीजंस है। पहला दुर्गापूजा के दौरान केवल बनारस कैंट से लोग कोलकाता नहीं जाते, बल्कि बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स कोलकाता की ओर से बनारस भी आते हैं। इनमें बंगाली फैमिलीज के अलावा यहां के लोकल लोग भी शामिल होते हैं जो फेस्टिवल पर अपने घर आते हैं। यही वजह है कि इस रूट पर आने व जाने दोनों ओर की ट्रेन्स में भीड़ का प्रेशर है। उनमें दुर्गापूजा से पहले ही कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है।

 

रेलवे ने दी राहत

दूर्गापूजा, दीपावली सहित छठपूजा के दौरान जर्नी करने वालों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गुवाहाटी से नई दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस कैंट से होकर चलाने का डिसीजन लिया है। यह टे्रन गुवाहाटी सहित नई दिल्ली दोनों ओर से दस राउंड चलेगी। ट्रेन नंबर 02435/02436 राजधानी एक्सप्रेस गुवाहाटी से हर बुधवार को रवाना होगी। जो न्यूकूचबिहार, न्यूजलपाईगूड़ी, करीमगंज, कटिहार, बेगूसराय, हाजीपुर, छपरा, बलिया, वाराणसी कैंट, सुल्तानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद होकर नई दिल्ली जायेगी। यह टे्रन 20 नवम्बर से संचालित होगी। टे्रन कैंट स्टेशन पर देर रात 1.30 बजे आयेगी और 1.40 बजे पर रवाना होगी। इसी क्रम में नई दिल्ली से हर फ्राइडे को रवाना होकर उसी दिन रात 10.15 बजे कैंट आयेगी और 10.25 बजे पर रवाना होगी। यह टे्रन 29 नवम्बर तक संचालित होगी। टे्रन के संचालन से लम्बी दूरी के पैसेंजर्स को राहत मिलेगी।